Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

23.3.16

बिना दहेज विवाह कर समाज का गौरव सम्मान बढ़ाया राजदीप गंगेले ने




छतरपुर - मध्य प्रदेश सरकार व्दारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं को सही ढंग से संचालित कराने की जुम्मेदारी संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधिओं की है। भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में एक सामाजिक संगठन गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश है जो भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार निःशुल्क करता है।  इस संगठन के संचालक /संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले लगातार अनेक बर्षो से शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वच्छता, समरसता एवं समाज बिषय को लेकर प्रदेश में कार्य कर रहे है। पिछले बर्ष से स्वच्छ भारत अभियान के साथ -साथ बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, दहेज को अभिशाप है, मतदाता जन जागृति अभियान आदि को लेकन प्रदेश में दौरा किए।


हाल में उन्होने अपने बेटा राजदीप गंगेले जो कि  विशेष शिक्षा ग्रहण पुणे से कर घर लौटा तो उसका विवाह संस्कार ग्राम आलीपुरा जिला छतरपुर के एक आर्थिक हालत खराब किसान परिवार की शिक्षित बेटी कु0 आकॉक्षा अड़जरिया पुत्री पं0 श्री रमेश चन्द्र ब्रा0 नि0 आलीपुरा के घर जाकर स्वयं रिश्ता मॉग कर अपने बेटा का विवाह बिना दहेज कर समाज में उदाहरण पैश किया है। बिना दहेज विवाह की खबर मिलने पर छतरपुर जिला प्रशासन ने गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले के पुत्र चि0 राजदीप गंगेले को बधाईयॉ दी है। मध्य प्रदेश ब्राम्हण समाज भोपाल के संयोजक श्री राकेश चौवे, जबलपुर संभाग के श्री उमाशंकर अवस्थी, सागर संभागीय संयोजक श्री भरत तिवारी, मध्य प्रदेश सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी धार सहित अनेक संगठनों ने बधाईयॉ दी है। समाज में ऐसे दहेज विरोधी  उदाहरण प्रस्तुत करने वालों को राज्य सरकार को सम्मान करना चाहिए।

नव विवाहित बधु  आकॉक्षा गंगेले  पत्नि श्री राजदीप गंगेले निवासी वार्ड नं0 10 कुलदीप मैरिज हाउस नौगॉव जिला छतरपुर म0प्र0  ने कहा कि मै ईश्वर से प्रार्थना करती हॅू कि समाज में ऐसे गरीवों  के मषीहा समाजसुधार हजारेां लोगो में हमारे ससुर श्री संतोष गंगेले भी एक है, जिन्होने हमारे परिवार पर कृपा कर मुझे अपनी बहू के रूप में स्वयं हमारे घर आकर रिश्ता तय किया है। यदि समाज में ऐसे लोग बेटियों का सम्मान करने लगे तो भारतीय संस्कृति में जो कहा हे कि जहां नारी का सम्मान होता है वहॉ देवता निवास करते है वह मैं आज स्वयं इस स्थान पर पहुॅच गई हॅू।

महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के  ग्राम आलीपुरा जिला छतरपुर म0्रप0 की रहने बाली हॅू मेरे पिता पं0 श्री रमेश चन्द्र अड़जरिया मजदूर , किसान परिवार से है।  मैने सरकार की योजनाओं के माध्यम से अध्ययन किया तथा अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षा को जीवन प्रमुख स्थान दिया।  बर्तमान समय में सूखा के कारण मेरे पिता मेरे विवाह से चिंतित थें, लेकिन इस क्षेत्र के समाजसेवी बरिष्ठ पत्रकार , लेखक श्री संतोष गंगेले के शिक्षित पुत्र चि0 राजदीप गंगेले ने मेरी शिक्षा व योग्यता के आधार पर बिना दहेज, विवाह किया। इस बैबाहिक कार्यक्रम का तिलकोत्सव दिनांक 17 फरवरी 2016 को नौगॉव स्थित कन्हैया (उत्सव) बाटिका में  सम्पन्न हुआ जिसमें नौगॉव अनुविभागीय अधिकारी श्री एस0एल0 प्रजापति जी, क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा यादव, उपाध्यक्ष श्री नीरज दीक्षित, नौगॉव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा /धीरेन्द्र षिवहरे जी सहित जिला के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण, व्यापारी , राजनेता, जनप्रतिनिधि, संपादक, पत्रकार, समाजसेवी, सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे। विवाह दिनंाक 27 फरवरी 2016 को गौहर मैरिज गार्डन आलीपुरा जिला छतरपुर म0प्र0 से सम्पन्न हो गया है।  मुझे आशा है कि आपका सम्मान आशीर्वाद  संदेश मुझें जरूर  मिलेगा।

मुझे मध्य प्रदेश सरकार की नीतिओं पर भरोसा है, मैं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सचेत हॅू तथा मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कार्यो की सराहना करती हॅू साथ ही आशा करती हॅू कि मेरे कर्मयोगी, समाजसेवी, भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा करने बाले स्वामी, पतिदेव को राज्य सरकार से बिना दहेज मेरा विवाह करने पर सम्मानित करने विचार करेगी।

मो0 9424672562, 9893196874
पत्र व्यवहार का पता:-
श्रीमती आकॉक्षा
पत्नी श्री राजदीप गंगेले
वार्ड नं0 10 दूल्हावावा रोड नौगॉव
तहसील नौगॉव
जिला छतरपुर
म0प्र0  
पिन कोड 471-201      

सामाजिक समरसता से भरा समाचार... दहेज से परहेज. सुरक्षित महिला, सुरक्षित देश

1 comment:

Anonymous said...

आदर सहित संपादक जी आपको बहत बहुत धन्‍यवाद ा आपने इस समाचार को स्‍थान दिया जो समाज को दिशा देगा;