Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.3.20

लाक डाउन में बेजुबानों का भी रखें ध्यान


कुलबीर सिंह कलसी

चंडीगढ़ : आज कल हर कोई corona virus राष्ट्रीय आपदा के नियमों को मानते हुए अपने अपने घर बैठा है।  कोई संदेह नहीं है प्रशासन और चंडीगढ़ पुलिस बल असहाय गरीब लोगों रोजमर्रा की दिहाड़ी दार कमाई करने वाले मजदूरों में भोजन वितरण की सेवा करवा रही है।

पर किसी ने कुदरत के इन प्यारे बेजुबान प्राणियों के बारे नहीं सोचा जो गलियों, सड़कों, विभिन्न विभिन्न स्थानों पर बैठे देख रहे की कोई आएगा उनके लिए भी निवाला दे कर जाएगा।

पंजाबी सिंगर चेतन शर्मा फेम  *"तेरे लारे/जिंदगी दे पन्ने"*  ने आज चंडीगढ़  में  गलियों, सड़कों, विभिन्न विभिन्न स्थानों पर जा कर भूखे बैठे बेज़ुबान जानवरो को खाना खिलाया जो कि पिछले काफ़ी समय से कर्फ़्यू के करके भूखे प्यासे बैठे थे।  

चेतन ने कहा जब तक कर्फ़्यू है तब तक है, इन बेजुबान जानवरों के प्रति निस्वार्थ प्रयास नियंत्रण चलता रहेगा।  पहले भी इन बेजुबान जानवरों के प्रति निस्वार्थ प्रयास था जो आगे भी सेवा भक्ति के मद्देनजर चलता रहेगा। चेतन ने कहा, मैं खुद भूखा सो जाऊँगा पर इनको नहीं रहने दूँगा।

https://www.youtube.com/watch?v=VvxtCor9hDU

https://www.youtube.com/watch?v=LMYqa6U_RiA

No comments: