Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.12.07

आज की कविता का विषय

20/9/94 को लिखी मेरी एक कविता मिली...हू ब हू पेश है....



आज की कविता का विषय

हजारों की
सैकड़ों परेशानियां
सब दर्द से बेहाल-- अपने अपने !
खंड खंड में बंटे लोग
टुकड़ों में विभक्त
व्यक्तित्तव हो गया-- टुकड़े टुकड़े !
निवीर्य होती पीढ़ियां
सपने न देख पाने का सच
जोंक बनकर नाभिनालबद्ध होने को आतुर--धीरे धीरे
आत्महत्याएं....
संवैधानिक परिणति है
विषपान करती प्रदूषण को ये पीढ़ी शनै: शनै:

यशवंत

No comments: