Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.12.07

कल से एक और न्यूज़ चैनल...बाप रे बाप

कल शाम पांच बजे से बैग फ़िल्म एंड मीडिया लि. अपना २४ घंटे का न्यूज़ चैनल न्यूज़ २४ ला रहा है. इस चैनल ने युवाओं को अपना टारगेट किया है. चैनल की टैग लाइन है नज़र हर खबर पर. अब देखना यह है कि किस किस खबर पर नज़र रखी जाती है. चैनल ने देश भर में अपने तेरह ब्यूरो बनाये हैं. जबकि ३०० पत्रकारों की टीम बनाईं गई है.

यह खबर बोल हल्ला पर भी देखी जा सकती है.

No comments: