Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.12.07

सूरज जी को चाहिए आपका साथ

दोस्तो हमारे समय के वरिष्ठ कथाकार सूरज प्रकाश जी का आज सुबह लगभग सात बजे रोड एक्सीडेंट हो गया. वे नोयडा के सैक्टर 62 में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने जा रहे थे. दुर्घटना के वक्त सूरज जी के पिताजी भी उनके साथ थे. वे दोनों बाइक से फरीदाबाद से नोएडा जा रहे थे और रास्ते में किसी भारी वाहन की चपेट में आ गये. वे काफी देर तक सडक पर ही पडे रहे. बाद में मोबाइल से उनके घरवालों को सूचित किया गया. घरवालों ने उन्हें फरीदाबाद के फ़ोर्टिस (एस्कार्ट्स) अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल वे आईसीयू में हैं. उन्हें 48 घंटों के लिए गहन चिकित्सा में रखा गया है.

5 comments:

अनूप शुक्ल said...

हमारी संवेदनायें और शुभकामनायें सूरज प्रकाश जी और उनके परिवार के साथ हैं।

बोधिसत्व said...

मित्रों
आप लोग जो नोयडा में हैं सूरज भाई का खयाल रखें...हमारे लायक जो हो बताएँ......

राजीव तनेजा said...

Get Well Soon..
हमारी ऊपरवाले से यही दुआ है कि वे जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएँ...

Girish Kumar Billore said...

HAMAARE SHUBHKAAMANA HAI KI VE SHEEGHR SVASTH HON
KINTU YADI HAM KISI TARAH KAA
SAHYOG KARANA CHAAHEN TO KAISE/KIS TARAH...?

शशिश्रीकान्‍त अवस्‍थी said...

सूरज जी जल्‍दी स्‍वस्‍थ्‍य होकर अपने काम में लौट आये यही बाबा से कामना है ।

कानपुर से

शशिकान्‍त अवस्‍थी