मेरठ दैनिक जागरण में कार्यरत साथी विजय प्रभात शुक्ल के पिताजी श्री कैलाश नाथ शुक्ल (61) का आज सुबह देहांत हो गया. वे काफी दिनों से किडनी की समस्या से पीडित थे. सार्वजनिक जीवन में बेहद शांत और दूसरों के दुख दर्द में हमेशा शरीक रहने वाले कैलाश जी का जाना एक सार्वजनिक क्षति है. तकरीबन साल भर से उनकी लडाई काफी तेज हो गई थी. आज सुबह आखिरकार वे दूसरी दुनिया में चले गये. उनके परिजनों के प्रति संवेदना.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment