Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.10.16

चैनल ने शुरू किया ठगी का धंधा

इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल ने शुरू किया ठगी का धंधा... असल में इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल एक साल से अपने स्ट्रिंगरो को कोई पैसा नही दे रहा है... अब जबसे इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल DEN पर कहीं कहीं दिखने लगा है तो चैनल ने अपने पहले से कार्यरत लोगों को एड के लिय मजबूर किया और एड न देने का बहाना बना कर बाहर कर दिया... वहीँ अब चैनल ने ठगी का एक नया तरीका इस्तेमाल किया है... चैनल हर जिले में 2 लाख रुपए की स्ट्रिंगर से मांग कर रहा...


2 लाख रुपए मांगने के पीछे चैनल के मालिकों का कहना है आपको स्ट्रिंगर से ब्यूरो बनाया जा रहा है उसके 2 लाख रुपए दीजिये वरना किसी और को आपका जिला दे दिया जायेगा... स्ट्रिंगरो का पैसा देने से तो गये उलटे स्ट्रिंगरो से ही फर्जीवाडा करके मोटी रकम ऐठने का ठगी का नया तरीका अब इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल ने इख्तियार कर लिया है...

इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल के स्क्रीन पर ये प्रबंधन के लोग भ्रष्टाचार मिटाने की बातें करते जरूर नजर आतें हैं लेकिन अपने गिरेबान में नही झांकते कि यह भ्रष्टाचार है या नहीं... इनके ऊपर तो जालसाजी, 420 और लेबर एक्ट में कार्रवाही होनी चाहिय वरना यह चैनल कितने फर्जीवाड़े और ब्लेकमेलिंग पैसा कमाने के लिए करेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

इंडिया क्राइम न्यूज़ चैनल के स्ट्रिंगर की कलम से.

No comments: