Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.10.16

हिंदुस्तान अखबार ने करवाया विभीषण दहन!

दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान ने अखबार की दुनिया में बुधवार को नया अध्याय लिख दिया! गुडगांव ब्यूरो से प्रकाशित पुलआउट के 12 अक्टूबर के अंक में विभीषण दहन करवा दिया! जिसमें रावण-कुंभकरण के साथ मेघनाथ दहन के बजाए विभीषण दहन की खबर लिख दी!


जबकि विभीषण का दहन नहीं होता है!  गुडगांव ब्यूरो मुख्य संवाददाता राजीव दत्त ने खबर में लिख दिया कि गुडगांव में दशहरा के दिन रावण , कुंभकरण और विभीषण का दहन किया गया! खबर छपने के बाद जिले में अखबार मिट्टी पलीत हो गई है! धार्मिक सामाजिक संगठन नाराजगी जता रहे हैं! इसकी शिकायत हिंदुस्तान के आलाअधिकारियों की ओर से कर दी गई है! राजीव दत्त को नोटिस भेजकर जबाव तलब किया है! खबर की प्रति संलग्न है...

Savita Kumari
prisavita@gmail.com

No comments: