Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.10.16

यूपी में जंगलराज : थाने में मां-बेटे को थर्ड डिग्री, महिला से दुर्व्यवहार



अलीगढ़ : कस्बा चंडोस के थाना चंडोस के गांव जलाक्सेरु में पुलिस का कारनामा... माँ बेटे को थर्ड डिग्री दी... थाने में दरोगा ने किया महिला से दुर्व्यवहार... जलकसेरु गांव के लोकेश को गांव में अवैध कब्जों को लेकर प्रधान और दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही करना व हाईकोर्ट जाना महँगा पड़ गया। दबंगों ने लोकेश को घर में घुसकर मारा और उसकी माँ राजेंद्रजी को भी मारा एवं उसके कपड़े फाड़ दिए।


इसके बाद थाने पर तैनात दरोगा अशोक कुमार राठी ने लोकेश व उसकी माँ को जबरदस्ती थाने पर लाकर पीटा और महिला को कपड़े नही पहनने दिए। इस दौरान एक भी महिला कॉन्स्टेबल मौजूद नही थी। पीड़ित ने आज इसकी शिकायत ssp से की है। पीड़ित लोकेश का मोबाइल नंबर 7409940913 है।

prateek chaudhary 
prateekvisionindia@gmail.com

No comments: