Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

18.10.16

जानिये मुम्बई के किन किन पत्रकारों को मिला है म्हाडा लाटरी में फ्लैट

मुम्बई गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास मंडल (म्हाडा) द्वारा हर साल मुम्बई में बनाये गए अपने फ्लैटों की लॉटरी निकाली जाती है जिसमें आम आदमी के साथ साथ पत्रकारों को भी फ्लैट आवंटित होते हैं। पत्रकारों को बाकायदे पत्रकार कोटा से फ्लैटों की लाटरी निकालकर उन्हें फ्लैट आवंटित किये जाते हैं। मगर ये पता नहीं चल पाता है कि किस पत्रकार को म्हाडा लाटरी में फ्लैट आवंटित किए गए हैं। इसमें गड़बड़ झाला होने की भी आशंका जताई जाती है। मुम्बई के निर्भीक पत्रकार और आरटीआई एक्टीविस्ट शशिकान्त सिंह ने आरटीआई के जरिये ये जानकारी निकाली है कि पिछले चार साल में किन किन पत्रकारों की म्हाडा लाटरी के तहत फ्लेट आवंटित किए गए।


म्हाडा द्वारा उपलब्ध कराई गई सुचना में बताया गया है कि वर्ष 2012 में  संकेत क्रमांक 273 से 288 के लिए 23 मीडियाकर्मियों ने फ्लैट के लिए आवेदन किया जिनमे 20 पत्रकारों को फ्लेट आवंटित किए गए जबकि 2013 में  संकेत क्रमांक 292 से 298 के लिए सिर्फ 6 आवेदन पत्रकार कोटा से आये और सभी को फ्लेट आवंटित कर दिए गए।जबकि 2012 में बाकी बचे 3 पत्रकारों को फ्लैट आवंटित नहीं किये गए और उनके कागजात मंगाए जा रहे हैं

वर्ष 2014 में  संकेत क्रमांक 302 ,304,305 और 306 के लिए म्हाडा में प्रेस कोटा से 11 लोगो ने फ्लैट के लिए आवेदन किया जिसमें 5 लोगो को फ्लैट दिए गए। इसी तरह वर्ष 2015 में संकेत क्रमांक 311 के लिए 2 लोगो ने आवेदन किया मगर एक को भी प्रेस कोटे से फ्लैट आवंटित नहीं हुए।वर्ष 2014 के 6 आवेदनकर्ता और वर्ष 2015 के बचे हुए 2 आवेदनकर्ताओं के कागजातों की जांच की जा रही है जबकि 2016 में निकाली गयी म्हाडा लाटरी में पत्रकार कोटा से जिन लोगो ने फ्लैट के लिए आवेदन किया है उनके कागजातों की जांच जारी है। उसके बाद उन्हें फ्लेट आवंटित करने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। यह जानकारी म्हाडा के माहिती अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक एस एन शिंदे ने दी है।

आप भी पढ़िए वो लिस्ट और जानिये म्हाडा लाटरी में किस किस पत्रकारों को आवंटित किए गए हैं फ्लेट। आपको बतादें कि म्हाडा से ये जानकारी भी मांगी गयी थी कि जिन पत्रकारों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं वे किस समाचार पत्र या चैनल में काम करते हैं मगर ये जानकारी म्हाडा द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गयी।




शशिकान्त सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्टिविस्ट
9322411335

No comments: