Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.12.07

अनाथ और गरीब बच्चियों के लिए काम करने वाली कोई संस्था है?

अंकित माथुर ने एक अनुरोध किया है, नोएडा में अगर गरीब और अनाथ बच्चियों के लिए काम करने वाली कोई संस्था हो तो उसका नाम बताएं, खुद अंकित और उनके एक दोस्त उसे मदद करना चाहते है और उसके साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं। भई, नेकी और पूछ पूछ। बहुत अच्छा विचार है। उम्मीद है भड़ासी साथियों ने यह काम अब तक कर दिया होगा। वैसे, मैं चाहूंगा कि जो भी पत्रकार या गैर पत्रकार साथी यह पोस्ट पढ़ रहा हो वो अपने परिचित से पूछ कर ऐसी संस्था के बारे में पता करे और न सिर्फ अंकित को उनकी मेल आईडी पर मेल करे बल्कि इस संस्था के बारे में भड़ास पर भी डाल दे। ब्लागिंग करने और इससे जुड़ने के यही फायदे हैं कि हम जो बातें फोन पर मित्रों से पूछते हैं उसे ब्लाग के जरिए हजारों मित्रों से पूछ सकते हैं।

जय भड़ास
यशवंत

No comments: