Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.6.16

जुबान फि‍सलने की बीमारी वाले मंत्रीजी ने मीडि‍या वालों को मीटिंग से बाहर कर दिया

बहन मां की गाली देते मीडि‍या के कैमरे में आ गए थे, अब मंत्री जी मीडि‍या का कैमरा देखते ही कांप जाते हैं.... हरि‍याणा में पहली बार कष्‍ट निवारण जैसी ओपन मीटिंग से मीडि‍या को बाहर नि‍काला... हरि‍याणा के इति‍हास में पहली बार ऐसा हुआ कि‍ मीडि‍या वालों को कष्‍ट नि‍वारण समि‍ति‍ की मीटिंग से बाहर नि‍काल दि‍या गया हो। दरहअसल सोमवार को हरि‍याणा सरकार के मंत्री कृष्‍ण बेदी यमुनानगर में इस मीटिंग की अध्‍यक्षता करने आए थे। पि‍छली मीटिंग में वो एक अधि‍कारी को बहन मां की गाली नि‍कालते हुए मीडि‍या के कैमरे में आ गए थे। 15 फरवरी का ये वाकया है। बाद में उन्‍होंने कहा की रनिंग में कुछ ऐसा नि‍कल गया, जुबान पि‍सल गई। इससे पहले उन्‍होंने एक फतेहाबाद में खुद मोदी के बारे ही कह दि‍या था कि‍ पता नहीं ये मोदी भी क्‍या क्‍या कराकर छोडेगा। कहा मीडि‍या का कैमरा चौबीस घंटे फांसी बनकर लटका रहता है, कई नि‍जी भावों को भी व्‍यक्‍त नहीं कर सकते।


मंत्री जी कुरुक्षेत्र की सीएमओ को फोन पर धमकाने के लि‍ए खूब वि‍वादों में रहे। इस सबके मददेजनर वो कोई जोखि‍म नहीं उठाना चाहते थे। इस पूरे परि‍द्श्‍य में कमबख्‍तीी आ गई यमुनानगर के डि‍प्‍टी कमीशनर की, जो बेचारा मंत्री जी के कारण मीडि‍या के सामने बलि‍ का बकरा बना। डीसी डॉ एसएस पुलि‍या जब वो कॉलेज प्रोफेसर हुआ करते थे तब से और आईएएस बनने तक और बाद में उनके मीडि‍या से खूबस अच्‍दे संबंध रहे। आज मंत्री जी के जुबां रोग के कारण उन्‍हें मीडि‍या के सामने अपनी जुबां कटवानी पडी और दि‍ल पर पत्‍थर रखकर कहा कि‍ भाई आप फोटो लेकर बाहर जाओ। पूरी मीटिंग में नहीं बैठना। फि‍र क्‍या था यमुनानगर के पत्रकारों ने भी क्रांति‍ का बि‍गुल बजा दि‍या और तंरंत गेस्‍ट हाउस जाकर मीटि‍ंग करते हुए प्रशासन का वि‍रोध करने का ऐलान फूंक दि‍या। अब सवाल ये है कि‍ क्‍या मंत्री की बेलगाम जुबान को कहां कहां से महफूज रखा जाएगा.
   
sonu kumar
kumarsonu256@gmail.com

No comments: