भदोही 19 जून। खबरों से बौखलाये भदोही विधायक जाहिद बेग ने भदोही से प्रकाशित सत्यम् न्यूज़ के प्रधान संपादक नसीर कुरैशी को देख लेने की धमकी दे डाली। संपादक नसीर कुरैशी को आज उस समय देख लेने की धमकी दी गयी जब वह विधायक के पचभैया स्थित आवास पर सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन को कवर करने पहुंचे थे।
प्रदर्शन का अगुवाई करने वाला युवक वही था जिसने गत दिनों भदोही में आये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके मंच पर पहुंचने की कोशिश की थी। युवक के पिता की भदोही नगर के गजिया रेलवे क्रासिंग के पिलर की खुदाई के समय मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि मृतक के बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था। इसी बात को लेकर आज मृतक के बेटे व उसके गांव वाले विधायक के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन का समाचार संकलन करने पहुंचे संपादक नसीर कुरैशी को देखते ही विधायक जाहिद बेग आपे से बाहर हो गये और देख लेने की धमकी दे डाली।
19.6.16
खबर से बौखलाये भदोही विधायक ने संपादक को दी देख लेने की धमकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment