Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.12.14

आचार्य तुलसी के अप्रकाशित फोटो की एलबम नुमा बूक

मान्यवर जी,
आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष में  आचार्य तुलसी के अप्रकाशित फोटो की एलबम नुमा बूक का प्रकाशन  हुआ है। देश के जाने माने एवं पदम्  श्री अवार्ड से सम्मानित फोटोग्राफर रघु राय के इस फोटो एलबम बूक की प्रस्तावना दलाई लामा जी द्वारा लिखी गयी है।   यह एक   ऐतिहासिक कृति है, जिसे पीढ़ियों तक सुरक्षित व संग्रहित किया जा सकता है, साथ ही आप अपने परिजनों, मित्रों को भेंट भी दे सकते हैं।यह एलबम विक्रय हेतु नैतिकता के शक्तिपीठ ,गंगाशहर  पर उपलब्ध है। शीघ्र संपर्क करें। मो. 9414139192 . 01512270396
धन्यवाद।

No comments: