Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.6.15

अलसी की स्वास्थ्यप्रद मेगी

दोस्तों, 

आजकल तो हर तरफ मेगी के ही चरचे हैं। लेकिन बात सिर्फ मेगी की ही नहीं है। ये मल्टीनेशल जो भी फूड आइटम बनाते है या बनाएंगे, उसमें ये स्वास्थ्यप्रद सामग्री कभी नहीं प्रयोग करेंगे। क्योंकि इनका तो मोटो ही है कि पहले बीमार करो फिर उपचार करो। और दवाइयां भी इनके भाई-बंदों की कंपनियां ही बनाती है। यानि ये करते हैं एक तीर से दो शिकार।
इसलिए दोस्तों, छोड़ो नेस्ले की जहरीली मेगी को और घर पर बनाओ अलसी की स्वादिष्ट मेगी…. सचमुच अब वह समय आ गया है जब खाने की सारी चीजें हमे घर पर ही बनानी पड़ेगी। अमिताभ और माधुरी दीक्षित ने हमारे बच्चों को गुमराह किया और बरसों तक जहरीली मेगी खिलाते रहे। और ये गाना गाते गाते अलसी की मेगी खाओ। नीचे यूट्यूब के एक वीडियो का लिंक है जिसमे हमारा फ्लेक्स ब्वॉय फ्लेक्स मेगी बनाना सिखा रहा है। 

सेहत पे लग जाए स्वाद का तड़का अलसी की मैगी खाके दिल मेरा फड़का, 

बुद्धि  बढ़ाए  सेहत  बन  जाए   रैंक  भी अच्छी  लाए  लड़की  और  लड़का।


No comments: