10.3.18
यशोभूमि अखबार के उपसंपादक अजीत राय को मिली पीएचडी की उपाधि
मुंबई : यहां हिन्दी दैनिक यशोभूमि में उपसंपादक के पद पर कार्यरत अजीत राय को पीएचडी की उपाधि मिल गई है. वे गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील स्थित भाँवरकोल थानान्तर्गत परसदा गाँव के मूल निवासी हैं. किशिनचंद चेलाराम (के.सी.) कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से कला संकाय (हिन्दी) के छात्र के तौर पर अजीत कुमार राय को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। अजीत राय ने कॉलेज के हिन्दी-विभाग के पूर्व अध्यक्ष और शोध निर्देशक आचार्य डॉ. शीतला प्रसाद दुबे के निर्देशन में ‘‘हिन्दी की लम्बी कविताओं का वस्तु-विधान’’ विषय पर शोधकार्य संपन्न किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment