गुफ़्तगू की तरफ से आयोजित किया गया ‘बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव-2023’ !!
प्रयागराज। बुद्धिसेन शर्मा हमारे शहर के बड़े शायरों में शमुार किए जाते
रहे हैं। मुशायरों की दुनिया में बहुत मक़़बूल थे। काव्य पाठ करने के
लिए उन्हें इंग्लैंड और अमेरिका में भी आमंत्रित किया गया था। आज उनके
जन्म दिन पर जिस तरह से ‘गुफ़्तगू’ ने उन्हें याद किया है, यह बेहद ज़रूरी
और उल्लेखनीय है। ऐसे शायरों को याद करना हमारी जिम्मेदारी है।
28.12.23
मुशायरों के मक़बलू शायर थे बुद्धिसेन शर्मा : फ़रमान नक़वी
Posted by
yashwant
1 comments
चंडीगढ़ में 18 जनवरी से आंदोलन शुरू करेंगे पंजाब के किसान
-अमरीक-
पंजाब के पांच किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 18 जनवरी से चंडीगढ़ में आंदोलन शुरू करेंगे। पहले घोषणा की गई थी कि आंदोलन और धरना-प्रदर्शन चंडीगढ़ सीमा के मोहाली में किया जाएगा लेकिन अब किसान राज्य की राजधानी में डटेंगे। सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में किसान संगठनों की विशेष बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की ओर से बलबीर सिंह राजेवाल, अखिल भारतीय किसान फेडरेशन के प्रेम सिंह, किसान संघर्ष कमेटी के कमलप्रीत सिंह पन्नू, आजाद किसान संघर्ष कमेटी के हरजिंदर सिंह टांडा और बीकेयू मानसा के भोग सिंह ने शिरकत की। बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।
Posted by
yashwant
0
comments
1.12.23
एक थे वीपी सिंह !
विक्रम बृजेंद्र सिंह-
वीपी सिंह की पुण्यतिथि... वो नवें दशक का उत्तरार्द्ध था और इंदिरा गांधी की शहादत के बाद 'चक्रवर्ती' राज कर रही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चौतरफा घेर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ही तरह लगभग 'जननायक' बन चुके थे गहरवार ठाकुर ! पूर्व रियासत मांडा के राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह । कांग्रेस और राजीव गांधी से बगावत की थी उन्होंने। इसलिये कइयों ने उन्हें जयचंद-मीरजाफर और ब्रूटस भी कह डाला !...बावजूद वीपी का जादू पूरे हिंदुस्तान में सिर चढ़कर बोला।
Posted by
yashwant
0
comments