Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.12.23

मुशायरों के मक़बलू शायर थे बुद्धिसेन शर्मा : फ़रमान नक़वी


गुफ़्तगू की तरफ से आयोजित किया गया ‘बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव-2023’ !!

प्रयागराज। बुद्धिसेन शर्मा हमारे शहर के बड़े शायरों में शमुार किए जाते
रहे हैं। मुशायरों की दुनिया में बहुत मक़़बूल थे। काव्य पाठ करने के
लिए उन्हें इंग्लैंड और अमेरिका में भी आमंत्रित किया गया था। आज उनके
जन्म दिन पर जिस तरह से ‘गुफ़्तगू’ ने उन्हें याद किया है, यह बेहद ज़रूरी
और उल्लेखनीय है। ऐसे शायरों को याद करना हमारी जिम्मेदारी है।


बुद्धिसेन शर्मा की एक ख़ासियत यह भी थी  कि नए लोगों का बहुत अच्छे ढंग
से प्रोत्साहन करते थे। यह बात मंगलवार की शाम एंग्लो बंगली इंटर कॉलेज
में लगे प्रयागराज पुस्तक मेले में गुफ़्तगू की ओर से आयोजित ‘बुद्धिसेन
शर्मा जन्मोत्सव-2023’ में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सय्यद
फ़रमान अहमद नक़वी ने कही।

गुफ़्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि बुद्धिसेन शर्मा की
शायरी जितनी बड़ी है, उस हिसाब से साहित्य की दुनिया में उनका मकाम नहीं
बन पाया है। इसके लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है। डॉ. केके मिश्र
उर्फ़ इश्क़ सुल्तानपुरी ने कहा कि मेरे गुरु बुद्धिसेन शर्मा के सानिध्य
में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनकी वजह से ही मैं ग़ज़ल की शायरी को
ठीक समझ पाया हूं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गुरु प्रसाद मदन ने कहा
कि बुद्धिसेन शर्मा हमारे शहर के गौरव थे। उन्होंने जिस तरह अपनी शायरी
के ज़रिए प्रयागराज का नाम रौशन किया है, वह बेहद सराहनीय है। उनके
शार्गिद इश्क़ सुल्तानपुरी के संयोजन में यह आयोजन बेहद ज़रूरी और मार्मिक
है। डॉ एस.एम. अब्बास ने कहा बुद्धिसेन शर्मा हमारे शहर के धरोहर रहे
हैं, उसने मिलने पर बहुत ही प्रोत्साहन मिलता था। गुफ़्तगू के सचिव नरेश
महरानी, डॉ. अशरफ़ अली बेग और विवके सत्यांशु ने भी विचार व्यक्त किया।
संचालन शैलेन्द्र जय ने किया।

दूसरे दौर में मुशायरे का आयोजन किया गया। राम कुमारी संसृति, डॉ. अरुणा
पाठक, मासूम रज़ा राशदी, अनिल मानव, अफ़सर जमाल, धीरेंद्र सिंह नागा,
शिवाजी यादव, शिबली सना, तलब जौनपुरी, फ़रमूद इलाहाबादी, सुनीति केसरवानी,
जाह्नवी यादव, केशव सैक्सना आदि इसमें शामिल हुए।

इन्हें मिला बुद्धिसेन शर्मा सम्मान
डॉ. मधुबाला सिन्हा, कमल किशोर कमल, डॉ. अंकिता चतुर्वेदी, बी.एन. मिश्र
और श्रेया सिंह

1 comment:

प्रमिला वर्मा said...

बहुत-बहुत बधाई शानदार कार्यक्रम हेतु। एवं बुद्धिसेन शर्मा सम्मान प्राप्त रचनाकारों को।सफल कार्यक्रम हेतु आयोजकों को पुनः बधाई।