Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.1.24

देवरिया में युवक को गोली मारने वाले पुलिस की पहुंच से दूर

•देवरिया में अपराधियों के हौसले हैं बहुत बुलंद •नए डीजीपी से है लोगों को बहुत उम्मीद देवरिया 31 दिसंबर। एक तरफ देश के मुखिया नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं बड़े-बड़े आला हुकमरान शनिवार को अयोध्या में बैठ कर आम लोगों को राम राज्य की सपना को दिखाने में व्यस्त थे कि उसी दौरान अयोध्या से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री के गृह जनपद से सेटे देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चितामन चक गांव में दुस्साहसी अपराधियों ने मां के सामने बेटे को गोली मार दी और खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फरार हो गये। वह तो भगवान श्री राम का आशीर्वाद था कि गोली गले को भेदते हुए निकल गई वरना वहीं पर मां की आंखों के सामने ही बेटा ढेर हो गया होता। घायल बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में हो रहा है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने विधिक औपचारिकताओं को निभाते हुए तीन युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक या यू कहे की घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस से कोसों दूर है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर संजय रेड्डी ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे तीन बदमाश एक मोटरसाइकिल से चिंतामन चक गांव के रहने वाले 26 वर्षीय युवक रोहित यादव पुत्र राम बदन यादव के घर पहुंचे और उस समय घर पर मौजूद रोहित यादव की मां से कहा कि वह अपने बेटे को बुला दे। उससे कुछ बात करनी है। मां ने यह सोचकर कि बेटे के कुछ दोस्त आए हैं उन्होंने बेटे को आवाज देकर बुला दी और बेटा ज्यों ही घर से बाहर आता है तो उसे गोली मार दी जाती है। मां ने यह सपने में भी नहीं सोचा था की उसी के दरवाजे पर आए हुए उसके बेटे के दोस्त जान के दुश्मन बनकर आए हैं। यही है राम राज्य की संकल्पना उत्तर प्रदेश में। विशेष तौर पर देवरिया जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं देवरिया पुलिस प्रशासन केवल कागजी और झूठी वाह वाही लूटने में व्यस्त है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर में जमीनी विवाद में छह लोगों की हत्या हो गई थी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए थे। जिस मामले में पूरा प्रदेश हिल गया था। जानकार बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने देवरिया जिले के इतिहास में पहली बार किसी एस डी एम एवं पुलिस के सी ओ को लापरवाह पाए जाने पर निलम्बित किया था। लोगों का कहना है कि देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा बहुत ईमानदार हैं, लेकिन उनकी ईमानदारी का लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है। यहां पर अपराधी अपराध की घटनाओं को करने में जरा सा भी संकोच नहीं करते हैं। आए दिन हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, तस्करी जैसे बड़े अपराध हो रहे हैं लेकिन अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो चुका है। नए वर्ष 2024 में लोगों को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के पद भार ग्रहण करने के उपरांत हो सकता है कि उनके कार्य प्रणाली और तेवर से देवरिया जिले के पुलिस के अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होगे।

No comments: