Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.1.24

भड़ास पर हैकरों का हमला!

देश भर के पत्रकारों की आवाज बुलंद करने वाली वेबसाइट भड़ास4मीडिया पर भयानक अटैक हुआ है। 

हैकर लगातार वायरस और बॉट के ज़रिए हमला कर साईट को जाम कर रहे हैं। 20 crore hits in 24 hours! जाने किस खबर से कौन नाराज होकर वेबसाइट की सुपारी दे बैठा है। वेबसाईट को नार्मल करने की कोशिशें विफल हो जा रही हैं। फ़ायरवॉल लगाया गया है। विदेश से आने वाले ट्रैफ़िक को बैन किया गया है।

हालाँकि ताजा डेटा बताते हैं कि ये अटैक इंडिया के भीतर से ही है। बॉट्स के ज़रिए 6 घंटे में 6 करोड़ 80 लाख हिट्स भेजे गये ताकि वेबसाइट चोक हो जाये।

Hack is under progress! देखिए क्या होता है… कब तक होता है…? 

No comments: