सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कुछ सवाल शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा है कि भाजपा वालों को प्यार से पास बिठाकर ये सवाल पूछिए.
सपा का नया अभियान : जहाँ दिखे भाजपाई, वहाँ बिछाओ चारपाई!
इस अभियान के तहत जब भी कोई भाजपाई या उनके संगी-साथी आपके पास आएं तो प्रेम से बिठाकर, उनके कुछ बोलने से पहले ही उनसे पूछिएगा…
-भाजपा संविधान क्यों बदलना चाहती है?
-भाजपा आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहती है?
-भाजपा सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करती है?
-भाजपा किसान विरोधी क़ानून बार-बार क्यों लाती है?
-भाजपा ने किसानों को कुचलनेवालों को टिकट क्यों दिया?
-भाजपा महिलाओं पर शर्मनाक अत्याचार करनेवाले अपने पार्टी के लोगों को क्यों बचाती है?
-भाजपा पेपर लीक करा के युवाओं से नौकरी के अवसर क्यों छीन रही है?
-भाजपा मुनाफ़ाखोरी को बढ़ावा देकर कारोबारियों से चुनावी चंदा वसूलकर महँगाई क्यों बढ़ा रही है?
-भाजपा ने कोरोना की जानलेवा वैक्सीन जनता को क्यों लगवायी?
1 comment:
very nice blog
Post a Comment