Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.12.24

डिस्पैच अखबार में खोजी पत्रकार बने मनोज बाजपेई


मनोज बाजपेई अब खोजी पत्रकार बन गए हैं. डिस्पैच नामक अखबार में काम कर रहे अभिनेता मनोज बाजपेई 8000 करोड़ रुपये के 2जी घोटाले को उजागर करते दिखाई देंगे. 

जी5 ने मंगलवार 3 दिसंबर को अपनी आगामी खोजी क्राइम थिलर डिस्पैच का ट्रेलर जारी किया है. फिल्म में मनोज बाजपेई, पत्रकार जॉय बैग की भूमिका में हैं. जॉय एक क्राइम जर्नलिस्ट है और एक खतरनाक जांच में उलझ जाता है. 

फिल्म में, शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, ऋतुपर्णा सेन, दिलीप शंकर, रिजू बजाज और अन्य सहायक कैरेक्टर्स में हैं. कनु बहल फिल्म के निर्देशक हैं. 

No comments: