Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.4.18

पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं के शीघ्र ख़ुलासे की माँग

फ़तेहपुर। जनपद में पत्रकारों के साथ एवम् अख़बार के कार्यालयों में हो रही लगातार चोरी आदि की घटनाओं को लेकर नाराज पत्रकारों ने आज फ़तेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी श्री कुमार प्रशान्त और फिर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल राज से उनके कार्यालयों में मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें फ़तेहपुर प्रेस क्लब (राष्ट्रीय सहारा) कार्यालय में दो दिन पूर्व हुई चोरी की घटना के साथ-साथ कई अन्य घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है। इनके शीघ्र ख़ुलासे और विभिन्न समाचार पत्रों के कार्यालयों मे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये जाने की पुरज़ोर माँग की गई है।

जनपद के डी.एम., एस.पी. को दिये ज्ञापन में सहारा कार्यालय की घटना के ख़ुलासे के साथ-साथ पत्रकार विनोद मिश्रा की चोरी गई बाईक एवं अमर उजाला (फ़तेहपुर), दैनिक जागरण (बिंदकी) कार्यालय के नीचे से चोरी गई बाइक की बरामदगी और पूर्व मे दो-आबा वार्ता समाचार पत्र के कार्यालय मे हुई चोरी की घटनाओं का भी अति शीघ्र ख़ुलासा किए जाने की पत्रकारों द्वारा पुरज़ोर माँग की। इन घटनाओं के चलते पत्रकारों में काफ़ी आक्रोश रहा। सबने प्रशासन को ला एण्ड आर्डर के बाबत अधिक गम्भीर होने की सलाह दी।

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा, श्रवण श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सिराज खान, सी०बी० सिंह “त्यागी”, महेश सिंह, महामन्त्री प्रमोद श्रीवास्तव, प्रेम लाल साहू, वीरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया,नीतेश श्रीवास्तव हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, कमल सिंह यादव, दीपक अग्निहोत्री, अवनीश सिंह, राजेश सिंह भदौरिया, इंद्र कुमार दीक्षित, चमन इरफ़ान शीबू, अफ़सर सिद्दीक़ी, सुजान सिंह, शमशाद सलमानी, जर्रेयाब खान, संदीप केशरवानी, दीपू मौर्य, रमेश यादव, सागर शुक्ला, शोएब, ज़तिन आदि मौजूद रहे।

No comments: