Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.12.22

 मैथिली - हिंदी पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए निशांत सम्मानित।



हयाघाट : सामाजिक कार्यों और मैथिली - हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय योगदान के लिए निशांत झा को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने पाग दोपटा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री झा को यह प्रतिष्ठित सम्मान सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन विद्यापति मिथिला मैथिल मंच के तत्वावधान में शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। राजनीतिक एवं सामाजिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के कई झंडे गाड़कर अपनी विशेष पहचान बना चुके निशांत झा दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के सहोड़ा गांव के सुशील झा के पुत्र हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे और पले बढ़े निशांत झा इतनी कम उम्र में अनेकों पुरस्कार प्राप्त करने वाले मिथिला के प्रथम युवा पत्रकार हैं। अपनी इंजियानरिंग की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही सामाजिक कार्यो और गरीब गुरबों की आवाज उठाने का जज्बा दिल मे रखने वाले निशांत झा ने अपने जीवन को पत्रकारिता जैसे कठिन क्षेत्र में झोंक कर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। इनकी निडर और धारदार लेखनी से विधायक, सांसद, मंत्री, अधिकारी सबकी पोल खुलती रहती है। राजनीतिक पत्रकारिता में विशेष कर इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। श्री झा ने कहा कि सम्मानित होने के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। श्री झा को हाल ही में 'मिथिला विभूति' पुरस्कार से नवाजा गया है। 
निशांत झा के इस सम्मान से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

No comments: