Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.10.14

२६ इंच का हुआ  सीना
बात अधिक पुरानी नहीं हे अभी कुछ माह पहले जब लोकसभा के चुनाव नहीं हुए थे  बीजेपी और खासकर नरेंद्र मोदी जिस तरह से भाषण में   मनमोहन सरकार को पंगु और पाकिस्तान और चीन  को जनाब मुहतोड़ जवाब देने की बात कर रहे थे. चुनाव हुए जनता ने सिरमौर बनाया और मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा   दिया..सार्क देशो के राष्ट्राध्यक्ष को   अपने  राजतिलक में बुलाकर दुनिया में दमदारी का मेसेज देने   कोशिश की यह काफी हद तक कामयाब भी हुई. अभी सरकार और मोदी अपने हनीमून पीरियड में ही थे की पाकिस्तान ने वही पुरानी  चाले चलना शुरू कर दी. सीमा पर गोलीबारी भी बढ़ा दी.  सीमा से सटे गावों में लोग दहशत में आ गए ४ लोगो की जान भी चली गयी. इश्कि अब निंदा हुई तो मोदी शब ने जवाब दिया की सीमा पर जवाब बंदूके देती हे. और सब ठीक हो जाने की बात  कर रहे हे. चुनाव् से पहले जो मोदी  दहाड़े मर रहे थे पाकिस्तान और को करारा जबाव देने २६ की बात कर रहे थे अब  उन्हें साप क्यों सूंघ गाय. उनका ५६ इंच का सीना २६ का कैसे रह गया मोदी जी वादा करते हुए ये तारे तोड़ने जैसे कई वादे  चुके हे. ये वादे बे सपनो में ही कर सकते हे ऐसे में  उनके गले की फांस बने हुए हे. अगर चुनाव के समय  थोड़ा  होते तो  नहीं आती

No comments: