अलसी की मैगी में ओमेगा-3 का दम,
रखे बच्चों को तंदुरूस्त हर कदम.
दोस्तों, मेगी बच्चों का मनपसंद व्यंजन है। लेकिन यह प्रिजर्वेटिव्ज और खतरनाक कैमीकल्स से भरपूर है और सेहत को बहुत नुकसान पहुँचाता है। माधुरी दीक्षित ने भी बच्चों के लिए ओट्स मेगी बनाई पर बच्चों ने उसे नकार दिया। अब फ्लेक्स इंडिया ने बच्चों के लिए मजेदार धुँआंधार अलसी की मेगी बनाई है, इसके स्वाद ने बच्चों और बूढ़ों सभी को दीवाना बना दिया है।
इसका स्लोगन गीत है (शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के दर्द जवानी का सताए बढ़ बढ़ के) ....
सेहत पे लग जाए स्वाद का तड़का,
अलसी की मेगी खाके दिल मेरा फड़का।
बुद्धि बढ़ाए ताकत भी आए,
रैंक भी अच्छी लाए लड़की और लड़का।
1 comment:
Very Nice पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय Thank You.
Post a Comment