आई ए एस संजय अग्रवाल का नया कारनामा... आचार संहिता ख़त्म होते ही बिना टेंडर के नये आर्डर जारी कर रहे है। अपने तबादलें से पहले बड़ी तादाद में आर्डर कर रहे है संजय अग्रवाल.. एक बड़े घोटाले को ऊर्जा विभाग में फिर से अंजाम दिया जा रहा है। आचार संहिता के चलते लंबित आर्डर को अदरखाने अंजाम देने में जुटे संजय अग्रवाल...
सपा सरकार में ऊर्जा विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले के आरोपी संजय अग्रवाल.. 24 घंटे बिजली देने से नाम पर अखिलेश सरकार को गुमराह कर चुके है संजय अग्रवाल... सरकार के गठन से पहले बड़े पैमाने आर्डर किए जा रहे है। बीजेपी सरकार में भी अपनी जगह पक्की करने की जुगत में है संजय अग्रवाल... बीजेपी ने ऊर्जा विभाग के घोटाले पर जाँच का वादा किया था।
लखनऊ से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
9.4.17
आई ए एस संजय अग्रवाल का नया कारनामा...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment