बी ए जी फिल्म्स नेटवर्क, जल्द ही एक खास कार्यक्रम 'जाल ' लांच करने जा रहा है, जो हिंदुस्तान में किसी भी न्यूज़ चैनल पर आने वाला पहला ऐसा शो है, जो साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर आधारित है.ये शो इंटरनेट पर होने वाले उन खौफनाक अपराधों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है , जो देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों के साथ हुए. ये शो अप्रैल 13, रात 9:55 मिनट पर, News24 चैनल पर लांच होगा, जहाँ इंटरनेट के खतरनाक पहलु से लोगों को रूबरू करवाया जायेगा, और साथ ही इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के तरीके भी कहानियों के ज़रिये बताये जायेंगे.
”जहां पोर्नोग्राफी विकृत, अश्लील और घिनौना अपराध है, वहीं सेक्स स्वाभाविक, प्राकृतिक, सहज तथा प्रकृति-प्रदत्त महत्वपूर्ण शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है।’ --बहुत सही कथन, बहुत लाभदायक---अलसी पुराण..
4 comments:
people must be educated about sex , it is natural and innocent .
”जहां पोर्नोग्राफी विकृत, अश्लील और घिनौना अपराध है, वहीं सेक्स स्वाभाविक, प्राकृतिक, सहज तथा प्रकृति-प्रदत्त महत्वपूर्ण शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया है।’
--बहुत सही कथन, बहुत लाभदायक---अलसी पुराण..
बहुत अच्छा लेख
अलसी कैसे प्राप्त होगी और कीमत कितनी होगी
Post a Comment