Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.10.21

सावधान...5 फर्जी पत्रकारों की टीम घूम रही है...



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कुछ पत्रकारों को लेकर पंचायत सचिव संघ के वाट्सअप ग्रुपों में एक खबर चल रही है. बाद में पंचायत सचिव संगठन गुप का ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पंचायत सचिव द्वारा जो कुछ लिखा गया है, उस सूचना में बताया गया है कि 5 फर्जी पत्रकारों की टीम जनपदों में घूम रही है. इसमें पत्रकारों के नाम भी लिखे गए हैं- अनिल सक्सेना, दिनेश नागर, विजेंद्र राणा, अन्य दो हैं.

यह पत्रकार पंचायतों में मनरेगा मजदूरी फर्जी बिल गबन पीएम आवास आदि की शिकायत के नाम पर सरपंच सचिव रोजगार सहायकों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और झूठी सीएम हेल्पलाइन करते हैं. शिकायत कटवाने की एवज में 5 हजार से 10 हजार रु की डिमांड करते हैं.

दिनेश नागर पत्रकार इंडिया न्यूज़ सीहोर जिले के ब्यूरो चीफ हैं. विजेंद्र राणा सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार हैं। पत्रकार अनिल सक्सेना ने पालखेड़ी ग्राम पंचायत की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है. यह पत्रकार सीहोर के हैं लेकिन ग्राम पचायंत इछावर जनपद के अन्तर्गत आने वाली की शिकायत कर रहे.

इसी तरह इनके साथ पत्रकार अनिल जावरिया हैं जिन्होंने जमुनिया फतेहपुर पंचायत की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की. यहां के सरपंच का कहना है कि हमने इनको पैसे नहीं दिए तो यह ब्लैक मेलिंग के रूप में हमारी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रहे हैं. इनका हमारे गांव में लेना देना नहीं है. ना ही हमारे गांव के रहने वाले हैं. फिर भी शिकायत करते हैं और ब्लैकमेलिंग अड़ीबाजी कर रहे हैं. 

जो यह फोटो में फूल माला डालकर खड़े हैं इनके आसपास जो पांच पत्रकार हैं इन्हीं के बारे मे खबर वायरल हो रही है...

No comments: