Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

22.8.22

नगर निगम के वाटर एटीम बने सफेद हाथी, आखिर क्यों साहब की नज़र यहां नहीं जाती

 



अलीगढ़ । नगर निगम अलीगढ़ के प्रवेश द्वार (दीवानी न्यायालय ) के ठीक सामने लगी  वाटर ATM  मशीन लम्बे समय से खराब है और नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व मेयर आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं।आज राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व पूर्व महापौर प्रत्याशी अलीगढ़ रहे प्रतीक चौधरी एडवोकेट ने अलीगढ़ के मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान खान के साथ वाटर एटीएम मशीन का निरीक्षक करने पहुंचे ।

पूर्व महापौर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी एडवोकेट ने बताया कि अलीगढ़ की जनता नगर निगम अलीगढ़ से त्रस्त हो चुकी है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पूरे शहर के वाटर एटीएम काम नहीं कर रहे हैं । बन्द पड़े एटीएम जनता को चिढ़ा रहे हैं  और भ्रष्टाचार की कहानी खुद बयान कर रहे हैं।  इसी क्रम में आज हम खुद देखने आए हैं कि वाटर एटीएम की स्थिति क्या है। यहां आकर देखा तो पता चला कि लंबे समय से ये मशीन खराब पड़ी हुई है। ये हाल तब है जब बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मी व नेतागण यहां से गुजरते हैं। गर्मी की तपिश को देखते हुए  हम नगर निगम अलीगढ़ से अपील करते हैं कि  इन मशीन को तुरंत सही कराया जाए और इन मशीनों को भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ाया जाए। अलीगढ़ के महापौर भी इस पर ध्यान दें कि जनता उनसे जानना चाहती है कि आपका कार्यकाल खत्म होने को आ गया पर आज तक आपने कोई भी कार्य जनहित में नहीं किया । 

राष्ट्रीय लोकदल के मंडल प्रभारी डॉ इरफान खान ने कहा कि सरकार के दवाब में अलीगढ़ महापौर  अपनी जिम्मेदारी निभा ही नहीं पाए। पूरे कार्यकाल में कभी लगा नहीं कि महापौर  ने कोई भी कार्य किया है। नगर निगम के अधिकारी व महापौर ने मिलकर पूरे शहर की सड़कें तोड़ दी हैं । स्थिति बहुत खराब है। अब वाटर एटीम मशीन सफेद हाथी बनी खड़ी हैं। राष्ट्रीय लोकदल आपसे निवेदन कर रहा है कि तुरंत जनहित में इनको सही करायें। क्योंकि ये आपकी जिम्मेदारी है। 

इस मौके पर - शैलेश रावत, भूपेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सलमान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


भवदीय
प्रतीक चौधरी एडवोकेट
9808366563


No comments: