Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.3.24

अंबानी के बेटे की शादी में रिहाना के ठुमके और अमिताभ की फिल्म दीवार का डायलॉग!


मिताभ की दीवार फ़िल्म में एक दृश्य है, जिसमे वो एक बिल्डिंग खरीदता है. खरीदते वक्त वह बिल्कुल भी मोलभाव नहीं करता और बिल्डर जो कीमत मांगता है उसी में खरीद लेता हैं. बिल्डर कहता है आपको सौदा करना नहीं आता. 

यदि आप कुछ मोलभाव करते तो मैं कुछेक लाख कम में भी आपको यह बिल्डिंग बेच देता. तब अमिताभ कहता है कि सौदा करना आपको नहीं आता, इस बिल्डिंग के बनते समय मेरी मां ने ईंटे उठाई थी. यदि तुम कुछेक लाख ज्यादा भी मांगते तो भी मैं आपको देकर यह बिल्डिंग खरीद लेता.....?

कुछ लोग कह रहे है गोबर जैसी शक्ल वाली रिहाना को अपने बेटे के विवाह समारोह में 2-4 ठुमको के लिए मुकेश अंबानी ने  70 करोड़ क्यों दे दिए? इतने पैसे में तो भारत में ही ठुमके लगाने वाली सैकड़ो मिल जाती. 

अंबानी को सौदा करना नहीं आता. उधर अंबानी भाई, अमिताभ की तरह सोच रहे हैं कि इस रिहाना ने ब्लैक स्पेसियो से पैसे लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की थी. उसे सबक सिखाने का इससे बेहतर मौका और कहां मिलता? यदि रिहाना 2-5 करोड़ ज्यादा भी मांगती तो भी मैं उसे दे देता! 

No comments: