Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.3.24

YouTube पर पहलवान बन चुके श्याम मीरा सिंह को एक आदमी की तलाश है..

यूट्यूब की दुनिया में पत्रकार श्याम मीरा सिंह एक चर्चित नाम बन चुका है. उनके चैनल पर सात लाख से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं. उम्मीद है जल्द यह आंकड़ा मिलियन छू लेगा. 

फिलहाल श्याम को एक आदमी की तलाश है. उन्होंने लिखा है कि, "History में Master, या UPSC के लिए History ऑप्शनल रहे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है जो रिसर्च कर सकें। स्क्रिप्ट लिख सकें। काम Freelance/ Contribution का है। लेकिन हाँ Regular रहेगा। अगर दोनों की फ्रीक्वेंसी मैच करती है।

अपना नाम और काम- Shyammeerasingh@gmail.com पर ईमेल कर दें।"

No comments: