Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

Showing posts with label मेरा ब्लाग. Show all posts
Showing posts with label मेरा ब्लाग. Show all posts

28.2.08

मैं हूं गंदी लड़की

सभी भड़ासियों को नमस्कार। मैं हूं गंदी लड़की। नाम छुपाकर एक ब्लाग बना रखा है। काफी पहले से। भड़ास से भी जुड़ी हुई हूं, काफी पहले से। आज हिम्मत कर पा रही हूं, भड़ास पर कुछ लिखने के लिए। यहां मुझे हमेशा से डर लगता है। पुरुषों की भीड़ है। जिसके मन में जो आता है वो बोलता है। नाम भी तो भड़ास है, इसलिए लोग अपनी अपनी भड़ास निकालते हैं। पर हम लड़कियां कहां भड़ास निकालें। यहां तो हम भड़ास निकालेंगे तो आप सभी खा जाएंगे हमें। बोलती बंद कर देंगे हमारी। इसके लिए एक ब्लाग मैंने भी बनाया है। गंदी लड़की नाम से। आप इसे देख सकते हैं। अपना कमेंट दे सकते हैं। लेकिन आप मेंबर नहीं बन सकते। बन सकती है तो सिर्फ और सिर्फ स्त्री। स्त्रियों से भी यही कहूंगी कि वो गंदी लड़की ब्लाग पर जुड़ें तो अपने असली नाम के बजाय नकली नाम से जुड़ें। ताकि उन्हें सही सही और खुलकर कहने में किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं हो। मेरे ब्लाग का नाम है

gandiladki.blogspot.com



गंदी