बीजू के छक्के
1.
तमिलनाडु में चल रही है जूतमपैजार।
शशीकला ने खींच ली सेल्वम की सरकार॥
सेल्वम की सरकार कि इस पर मैं बैठूँगी।
जया सहेली की विरासत बस मैं ही लूँगी॥
कह "बीजू" जो रौनक़ यूपी के चुनाव में।
उससे ज़्यादा मज़ा आ रहा तमिलनाडु में॥
2.
राज्य सभा में अटक गये हैं विपक्ष के प्राण।
मोदी जी ने आज फिर खूब चलाये बाण।।
खूब चलाये बाण कि पोल खोलकर रख दी।
चोर व भ्रष्ट दलों की ऐसी तैसी कर दी।।
‘बीजू’ ऐसा गान गूँजता आज हवा में।
अब तो कमल जरूर खिलेगा राज्य सभा में।।
-- बीजू ब्रजवासी
(विजय कुमार सिंघल)
Vijay Singhal
vijaysinghal27@gmail.com
9.2.17
शशीकला ने खींच ली सेल्वम की सरकार...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment