भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को यहां मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है, आरबीआई ने वित्तीय अनिमितताओं को लेकर पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के कामकाज में प्रतिबंध लगाया है|
आरबीआई के जारी निर्देश के अनुसार बैंक के कामकाज में पारदर्शिता की कमी और आरबीआई की गाइडलाइंस न मानने पर ये प्रतिबंध लगाया गया है| प्रतिबंध के बाद इसके ग्राहक चिंतित व् आश्चर्य चकित भी है | बेंकों के बाहर खड़े जमाकर्ता अपना अपना रोना रो रहे है |किसी के बेटी की शादी रुक गई, किसी के नए मकान का टोकन| कुछ खाताधारक बीमार पड़ गए तो कुछ ने खटिया पकड़ ली और कुछ मौत के मुंह में पहुच गए| हालात नोटबंदी से भी ख़राब हैं| आज बेंक की शाखाओं में खाताधारक 1000 रुपये के लिए लेन में लगे है|
क्या भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रतिबन्ध लगाने के पूर्व आगे की बिगड़ने वाले हालात पर सोचा होगा? रिजर्व बैंक की ओर से पीएमसी बैंक के प्रति सौतेला व्यवहार, सिर्फ 311 करोड के थकीत कर्ज एन पी ए के लिये बँक की 137 शाखा ओ का एवं 510601 ग्राहकों का बैंकिंग व्यवहार बंद करके उसको क्या मिला? जांच चलती रहती लोगों के आर्थिक व्यवहार चलते रहते? अब लगभग छ माह तक लोग बँक से पैसे नही निकाल सकेंगे, तो ग्राहको को होने वाली असुविधा के लिये कौन जिमदार है?
असली अपराधी को पकड़ने के लिये 51000 ग्राहको के साथ आर बी आई सौतला व्यवहार कर रहा है| पंजाब नॅशनल बँक के लगभग 11000 करोड कोई लेकर भाग गया और बैंक को बड़ा कर दिया गया पीएमसी बँक के साथ सौतला व्यवहार क्यो? आर बी आई की ओर से तो A ग्रेड दिया गया था| हर सप्ताह बैंक के ओर से आर बी आई को रिपोर्ट भेजी जाती है, आरबीआई को अविलंब जांच पुरी करके लोगो के उपर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाना चाहिए| आगे चुनावी माहौल है। इसका राजनीतिकरण भी हो सकता है|
अशोक भाटिया
अ /001 वैंचर अपार्टमेंट , वसंत नगरी, वसई पूर्व -401208 ( जिला – पालघर )
फोन / - वाट्स एप्प - 09221232130
आरबीआई के जारी निर्देश के अनुसार बैंक के कामकाज में पारदर्शिता की कमी और आरबीआई की गाइडलाइंस न मानने पर ये प्रतिबंध लगाया गया है| प्रतिबंध के बाद इसके ग्राहक चिंतित व् आश्चर्य चकित भी है | बेंकों के बाहर खड़े जमाकर्ता अपना अपना रोना रो रहे है |किसी के बेटी की शादी रुक गई, किसी के नए मकान का टोकन| कुछ खाताधारक बीमार पड़ गए तो कुछ ने खटिया पकड़ ली और कुछ मौत के मुंह में पहुच गए| हालात नोटबंदी से भी ख़राब हैं| आज बेंक की शाखाओं में खाताधारक 1000 रुपये के लिए लेन में लगे है|
क्या भारतीय रिजर्व बैंक ने इस प्रतिबन्ध लगाने के पूर्व आगे की बिगड़ने वाले हालात पर सोचा होगा? रिजर्व बैंक की ओर से पीएमसी बैंक के प्रति सौतेला व्यवहार, सिर्फ 311 करोड के थकीत कर्ज एन पी ए के लिये बँक की 137 शाखा ओ का एवं 510601 ग्राहकों का बैंकिंग व्यवहार बंद करके उसको क्या मिला? जांच चलती रहती लोगों के आर्थिक व्यवहार चलते रहते? अब लगभग छ माह तक लोग बँक से पैसे नही निकाल सकेंगे, तो ग्राहको को होने वाली असुविधा के लिये कौन जिमदार है?
असली अपराधी को पकड़ने के लिये 51000 ग्राहको के साथ आर बी आई सौतला व्यवहार कर रहा है| पंजाब नॅशनल बँक के लगभग 11000 करोड कोई लेकर भाग गया और बैंक को बड़ा कर दिया गया पीएमसी बँक के साथ सौतला व्यवहार क्यो? आर बी आई की ओर से तो A ग्रेड दिया गया था| हर सप्ताह बैंक के ओर से आर बी आई को रिपोर्ट भेजी जाती है, आरबीआई को अविलंब जांच पुरी करके लोगो के उपर लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाना चाहिए| आगे चुनावी माहौल है। इसका राजनीतिकरण भी हो सकता है|
अशोक भाटिया
अ /001 वैंचर अपार्टमेंट , वसंत नगरी, वसई पूर्व -401208 ( जिला – पालघर )
फोन / - वाट्स एप्प - 09221232130
No comments:
Post a Comment