एक बड़ी चर्चा मीडिया मार्केट में है. डाक्टर जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में लांच हुए नए नेशनल न्यूज चैनल भारत24 में अंबानी ने इनवेस्टमेंट किया है. बताया जा रहा है कि 33 प्रतिशत स्टेक मुकेश अंबानी ने लिया है और अब वे इस चैनल के सबसे बड़े हिस्सेदार हैं.
अडानी द्वारा NDTV टेकओवर करने के बाद मीडिया इंडस्ट्री में हाल के दिनों में ये दूसरा बड़ा डेवलपमेंट है. राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल “भारत 24″ में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने निवेश किया है. हालांकि मुकेश अंबानी का खुद का देश का सबसे बड़ा और नंबर वन न्यूज नेटवर्क”NETWORK 18” है जिसके अधीन न्यूज18 इंडिया समेत कई नेशनल और रीजनल न्यूज चैनल हैं.
भारत24 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का पैसा लगने के मामले में अधिकृत जानकारी के लिए जब डाक्टर जगदीश चंद्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
वहीं, सूत्रों के अनुसार ये बिज़नेस डील अपने अंतिम चरण में है और किसी भी समय इसकी घोषणा की जा सकती है.
ज्ञात हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपने हाई प्रोफाइल एजीएम में 5जी में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इसी के बाद यह खबर भी चर्चा का विषय बन गई कि नेशनल हिंदी न्यूज चैनल भारत24 में तैंतीस प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया है. इसके साथ ही रिलायंस ग्रुप भारत24 चैनल का मेजारिटी का शेयरहोल्डर बन गया है.
देखना है कि इस खबर पर रिलायंस ग्रुप या डाक्टर जगदीश चंद्रा के आफिस की तरफ से कब अधिकृत बयान जारी होता है. फिलहाल तो मीडिया इंडस्ट्री में एक नए न्यूज चैनल में अंबानी द्वारा निवेश किए जाने की कानाफूसी जोरों से चल रही है.
No comments:
Post a Comment