Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.9.22

कराटे में चीन और ब्राजिल को हराने वाली गोल्डन विजेता बेटी का पिता भाजपाई साहूकार से हारा

Ramkishore Dayaram Pawar

 

अमानत के बतौर रखी 55 क्विंटल सोयाबीन बेचने के बाद कर्ज के ब्याज न देने पर दी किसान को धमकी

बैतूल : वर्ष 2016 में 45 क्विंटल सोयाबीन को गिरवी (अमानत) रख कर एक लाख 20 हजार का 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याजदर से कर्जा लेने वाले किसान ओमकार चोपडे को साहुकार एवं भाजपा नेता  प्रवीण गुगनानी ने जान से मारने की धमकी दी है। मां - बहन की गंदी - गंदी गालिया देने वाले भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी ने उस किसान की उसके वेयर हाऊस में रखी 45 क्विंटल सोयाबीन को भी बिना उसकी मर्जी के बेच दिया। अपनी कराते की खिलाडी बेटी को आगरा में हुई अंतराष्ट्रीय चैम्पीयनशीफ में भाग लेने के लिए साहुकार से कर्जा लिया। बेटी ने ब्राजील और चीन को हरा कर देश के लिए गोल्ड मैडल तक जीत लिया। गोल्डन गर्ल का किसान पिता आज तक साहुकार के दंश से ऊबर नहीं पाया और उसे जब साहुकार जरूरत से ज्यादा परेशाान करने लगा तो उसने इस माह 20 अगस्त 2022 को प्रवीण गुगनानी पिता दातारात गुगनानी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को जान माल की सुरक्षा के लिए एक आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।


कौन है प्रवीण गुगनानी
बैतूल जिले के गंज में रहने वाले बोडखी आमला के मूल रहवासी प्रवीण पिता दाताराम गुगनानी सदस्य सलाहकार, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा,प्रदेश संयोजक, भाजपा किसान मोर्चा, शोध एवं अनुसंधान, पूर्व सहसंयोजक भाजपा मीडिया संपर्क मप्र, प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, प्रदेश महासचिव, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल, सचिव, मप्र दृष्टिहीन कल्याण संघ के पदाधिकारी है। प्रवीन गुगनानी का वेयर हाऊस और माल भी है।  आपने देश के प्रधानमंत्री पर एक किताब भी लिखी है।

अकसर आरोपो के घेरे में-
भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी का विवादो से नाता बना रहा है। अकसर विवादो एवं सुर्खियों में रहने वाले प्रवीण गुगनानी के माल के निमार्ण के समय एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले को बाद में उसकी चक्कर आकर गिर जाने से मौत होना बता कर पूरे मामले को रफा - दफा कर दिया गया। इसी तरह बैतूल जनपद के ग्राम कोटारोटी के तीन ग्रामिणो की खेती को भी बंधक बना कर रखने का भी गंभीर आरोप लगे है। अपनी तथाकथित कटट्र छबि के कारण उन पर धार्मिक एवं साम्प्रदायिक वैमनस्ता फैलाने के भी कई बार आरोप लग चुके है।

ताजा मामला
प्रवीण गुगनानी की जिस ताजे मामले में फजिहत शुरू हो गई है वह एक किसान से जुडा हुआ है। पंवार समाज से आनें वाले ओमकार चोपडे निवासी खंजनपुर के मामले में अब पंवार समाज के संगठन एवं पदाधिकारी भी मैदान में कूद पडे है। बैतूल जिला क्षत्रिय नवयुवक पंवार जागृति मंच ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक चेतावनी पत्र दिया है कि अगरी आवेदक ओमकार चोपडे के आवेदन पर 48 घंटे के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो समाज के द्वारा किया जाने वाले आन्दोलन - धरना- प्रदर्शन के लिए वह जिम्मेदार होगा।







No comments: