Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.7.21

समाचार पत्र व न्यूज़ चैनल पर छापे से कई जिलों के पत्रकार आक्रोशित-आंदोलित


फोटो- ज्ञापन देते उपजा के लोग

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर केंद्रीय प्रशासनिक उत्पीड़न के संबंध में पत्रकारों में आक्रोश

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास से आक्रोशित उपजा
 
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को गया सौंपा


अयोध्या। समाचार पत्र दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज़ चैनल से जुड़े व्यक्ति विशेष के आवासों और कार्यालयों पर आयकर छापों की भर्त्सना करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास को अविलंब रोके जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) अयोध्या द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा गया। श्री सिंह ने उपजा के अध्यक्ष व अन्य सभी पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को  ज्ञापन भेज दिया जाएगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को देश के महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पत्रकारिता पर अन्याय पूर्ण तरीकों से प्रहार करके जनमानस के लिए बने निष्पक्ष जन उपयोगी समाचार पत्रों एवं  न्यूज़ चैनल से जुड़े पदों पर आसीन व्यक्ति के लोगों के आवासों और कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा छापा डाला जा रहा है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के कुत्सित प्रयास हैं। तत्संबंधित परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करते हुए संविधान में प्रदत्त पत्रकारिता की स्वतंत्र विधा को बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना वर्तमान की माँग है।

उपजा के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छापेमारी की भर्त्सना किया है। न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों के कार्यालयों पर छापामारी को अविलंब रोके जाने एवं उस पर अंकुश लगाये जाने की मांग किया है। ज्ञापन देने वालों में उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता  उपाध्यक्ष राकेश वैद के अलावा  पदाधिकारी डी के तिवारी मोहम्मद तुफैल रवि मौर्य मीसम खान सुरजीत वर्मा  संजीव आजाद  महेंद्र गौड़  कन्हैया  करन प्रजापति  राकेश तिवारी अजय श्रीवास्तव  नरेंद्र मिश्रा  शंकर श्रीवास्तव  अंकित सेन  रमेश कुमार  अनिल निषाद  बीएस लाठी  प्रभाकर चौरसिया देश दीपक  दुर्गा यादव  अनूप कुमार  अजय निषाद गुलज़ार  रवि मिश्रा सुरेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।

उधर, केंद्रीय सरकार के अधीन आयकर विभाग की ओर से दैनिक भास्कर अखबार व भारत समाचार टी.वी. चैनल के कार्यालयों पर छापे की कार्यवाही की गई है । एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करते है । एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के जिला संयोजक राकेश खींची ने कहा कि मिडिया संस्थानों ने पिछले 4 माह के खबरों को छाना और पाया की इन 4 माह में मिडिया संस्थानों ने मुख्य पृष्ठ पर कोरोना से जूझ रहे आम इंसान की दुखभरी कहानियों को छापा है । एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के जिला उपाध्यक्ष विवेक पाराशर ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने आयकर छापे की कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार असहमति रखने वालों के साथ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए इन्हें बदला लेने का माध्यम बना रही है । एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के जिला सचिव संतोष व्यास ने कहा कि मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स के छापे मीडिया की स्वतंत्र आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास हैं । केंद्र सरकार की इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करते है ।


लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिला अध्यक्ष सपना सिंह ने दैनिक भास्कर व भारत समाचार  पर छापेमारी की कड़ी निंदा की

इटावा।  इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी प्रवीण गौतम जिला संयोजक सुशील तिवारी उर्फ रिंकू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा के लोकतंत्र पर  हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर व भारत समाचार के कार्यालयों व पत्रकारो के यहां छापेमारी से साबित होता है कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है तथा देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति लागू हो गई है सरकार द्वारा अखबारों पत्रकारों पर आयकर व ईडी  की छापेमारी किया जाना बेहद चिंताजनक है उन्होंने आगे कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गये है आखिर भाजपा सरकार अखबारों व उनके कार्यालयों पत्रकारों के घर  छापेमारी कर समाज को क्या संदेश देना चाह रही है क्या वह लोकतंत्र का गला घोट रही है या तानाशाह होने का सबूत दे रही है।

उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर यह कुठाराघात किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा सरकार को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए उन्होंने कहा के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर और भारत समाचार के दफ्तरों संचालकों व कर्मचारियों के घर पर छापेमारी मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है इस छापेमारी से देश भर के मीडिया संगठनों में रोष है देशभर के सभी मीडिया संगठनों को एक साथ आकर इस कृत्य का विरोध करना चाहिए उन्होंने कहा कि एजेंसियों के माध्यम से डराने धमकाने की कार्यवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की पूर्व जिलाध्यक्ष  सपना सिंह ने कहा मीडिया संस्थानों पर दबाब बनाना बेहद चिन्ताजनक है।

इस तरह की जांचों को तत्काल बंद कर पत्रकारों को सार्वजनिक हित के मामलों पर स्वतंत्र रूप से खबरें छापने की अनुमति देनी चाहिए उन्होंने दैनिक भास्कर और भारत समाचार के कर्मचारियों को परेशान करने की तत्काल रोक लगाने की मांग की है गौरतलब है कि दैनिक भास्कर और भारत समाचार ने कोरोना को लेकर सरकार की काफी आलोचना की थी और सच्ची खबरों को छापा था सपना सिंह ने कहा है लोकतंत्र पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
 


No comments: