Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

3.7.21

डॉक्टर की जगह फोर्थ क्लास कर्मी दुआरा उपचार दिए जाने का गॉववासियो ने लगाया आरोप


रिपोर्ट तेजेन्द्र सिंह 9760313579

हॉस्पिटल के ग्राउंड में नही देखने को मिली कोई साफ सफाई

हॉस्पिटल न खुलने में फोर्थ क्लास कर्मी दुआरा बताया गया कि चाबी नही मिल पाई है

आसपास  के मरीज आते है उपचार लेने के लिए किन्तु हताश होकर जाना पड़ रहा है वापस

जनपद के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया मामला

डॉक्टर की तैनाती न होने का भी किया  गॉववासियो ने दावा


बुलंदशहर । जनपद के ऊँचागॉव ब्लॉक में गॉव कल्याणपुर है । जिसमे राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खुला हुआ है । गॉववासियो ने आरोप लगाया है कि इस चिकित्सालय में डॉक्टर नही आते है । साथ ही एक डॉक्टर और एक फोर्थ क्लास कर्मी की ड्यूटी का समय सुबह आठ से दो बजे का होना निर्धारित बताया गया है । जबकि गॉववासियो ने बताया है कि इस हॉस्पिटल में अभी तक वर्तमान डॉक्टर को किसी ने देखा तक नही है , बाकी इलाज के नाम पर फोर्थ क्लास कर्मी ही कभी कभी हॉस्पिटल को खोलकर मरीजो के उपचार हेतु दवा दे रहे है । जबकि गॉव के काफी व्यक्तियों ने बताया है कि कल्याणपुर  के साथ साथ आसपास के गॉवो के व्यक्ति भी उपचार लेने हेतु यहा आते है।

किन्तु हॉस्पिटल के न खुलने के कारण वापस लौटना  पढ़ रहा है । यही नही सरकार के राजस्व को भी काफी चुना कल्याणपुर सरकारी  होम्योपैथिक हॉस्पिटल लगाने में पीछे नही है । मामला यही नही खत्म हो रहा जब हॉस्पिटल समय पर ओर प्रतिदिन नही खुल रहा तो आखिर दवा वितरण किसके लिए हो रही है। इसी के साथ यह भी बताया जाता है कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्ति के कोई खास साइडिफेक्ट नही होते किन्तु फिर भी बगैर डॉक्टर के बैठे और डॉक्टर के न होने की स्थिति में फोर्थ क्लास कर्मी दवा दे भी रहा है ओर किसी मरीज को गंभीर समस्या बन जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा डॉक्टर , फोर्थ क्लास कर्मी , स्वास्थ्य विभाग या प्रदेश सरकार।   यह भी एक विचारणीय मुद्दा बना हुआ है ।इसी के साथ गॉववासियो ने बताया है कि आजतक उन्हें यह मालूम नही लगा है कि यहा कोई महिला डॉक्टर है या पुरुष। डीoएचoएमoओo सीबी माहुर से इस विषय पर जानकारी में पूछा गया तो उन्होंने समय से हॉस्पिटल खुलने ओर डॉक्टर एवम स्टाफ के समय से पहुचने हेतु इलाज उपलब्ध कराने का दावा किया है साथ मे यह भी बताया है कि समय समय पर इनका दौरा भी लगता रहता है।

शुक्रवार की दोपहर 12.15 बजे हॉस्पिटल को बन्द पाया गया जिसके चलते फोर्थ क्लास कर्मी से उनके घर जहाँगीराबाद में पूछे जाने पर बताया कि हॉस्पिटल की चाबी न मिलने के कारण हॉस्पिटल को नही खोला गया है । किन्तु गॉववासियो की माने तो अधिकतर दिनों में  हॉस्पिटल खुलता ही नही है ।  जबकि गॉववासियो ओर अस्पताल के पड़ोसियों ने बताया है कि यह हॉस्पिटल माह में कुछ ही दिन खुलता है जिसमे केवल फोर्थ क्लास कर्मी डॉक्टर का कार्य करते है । जब यह जानकारी जिलाधिकारी के संज्ञान में दी गई तो उन्होंने जांच उपरांत हेतु कार्यवाही किये जाने के विषय मे बताया है ।

No comments: