अजय कुमार,लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव की बहार है। हर दल का नेता चुनावी रंग में रंगा हुआ है,जिसके चलते नेताओं का असली रंग जनता देख ही नहीं पा रही है। चुनावी रंग में करीब-करीब सभी दलों के नेता विरोधियों पर ‘कीचड़’ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तमाम नेताओं ने तो इस ‘कीचड’ को अपनी सियासत चमकाने का जरिया ही समझ लिया है। इसी लिए तो इन नेताओं को आम आदमी की रगों से बहता हुआ खून में भी राजनीति दिखाई देती है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीष गुप्ता के परिवार से मिलने का कार्यक्रम बनाया।
30.9.21
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या : योगी पीड़ित परिवार से मिलने का कार्यक्रम बनाते ही रह गए, अखिलेश मिल भी आए
Posted by
yashwant
0
comments
29.9.21
सुनील सौरभ को 'विद्यावाचस्पति ' व 'हिंदी भूषण श्री' सम्मान
अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सुनील सौरभ को पत्रकारिता तथा साहित्य के माध्यम से हिंदी की लंबे समय से सेवा करने के कारण विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर ने इनका चयन ' विद्यावाचस्पति' सम्मान के लिए किया है। सुनील सौरभ को यह सम्मान 18-19 दिसम्बर 2021 को विद्यापीठ परिसर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
Posted by
yashwant
0
comments
28.9.21
पत्रकार पर हमला करने वाले कॉल सेंटर संचालक की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
Vikram Srivastava-
हरकीरत सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामूली धारा में मामला किया दर्ज... 24 सितम्बर शुक्रवार देर रात को एक पीड़ित की शिकायत पर समाचार संकलन करने गए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश विक्रम श्रीवास्तव के ऊपर देहरादून ISBT के समीप बने दून बिजनेस पार्क में कॉल सेंटर संचालक हरकीरत सिंह ने गुंडे बुलाकर हमला कर दिया।
Posted by
yashwant
0
comments
आईटीसी वर्कर्स यूनियन में भारी झगड़ा, देखें ये वीडियो
सहारनपुर। देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में शुमार आइटीसी की सहारनपुर ब्रांच में मौजूदा यूनियन ही कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। उत्पीड़न से आज़िज़ वर्कर्स और मज़दूरों ने आज फैक्ट्री गेट पर धरना दिया और मौजूदा यूनियन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
Posted by
yashwant
0
comments
इस देश में आबादी जितने ही यूट्यूबर्स हो गए तो?
Khushdeep Sehgal-
यूट्यूबर्स की दुनिया भी गज़ब है, व्यूज़ पाने की ललक यहां भी सनक की हद तक है...कुछ वैसी ही जैसे कि मेनस्ट्रीम मीडिया में TRP और डिजिटल में हिट्स या विजिट्स के लिए होती है...
Posted by
yashwant
0
comments
SAIL 49th AGM : चेयरमैन बोले- कंपनी विस्तारीकरण के अगले चरण की ओर बढ़ने के लिए तैयार है
Chairman says Company ready to move to next realm of expansion
New Delhi, 28th September, 2021: Steel Authority of India Limited (SAIL) held its 49th Annual General Meeting today through the virtual platform. Attending the meeting from the Company’s headquarters situated at Lodi Road, New Delhi, Smt. Soma Mondal, Chairman, SAIL addressed the shareholders on this occasion.
Posted by
yashwant
0
comments
समाजसेवी ने पत्रकारों को कॉलोनी देने का किया ऐलान
Atul Verma-
झांसी के एक वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने पत्रकारों को कॉलोनी देने का किया ऐलान...
Posted by
yashwant
0
comments
सम्राट मिहिर भोज प्रकरण योगी को विस चुनाव में फायदा देगा या भारी पड़ेगा?
Satyendra PS-
अगर कोई नशेड़ी हो तो उससे दारू, गांजा, चरस, अफीम छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है। यह डॉक्टर से लेकर उनके झेल रहे परिजन बखूबी समझते हैं। उससे नशा छुड़ाने की कवायद करने वाला कभी उसका मित्र बन जाए, यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर होगा। वहीं अगर उस नशेड़ी को दो पैग पिला दें, उसे एक चरस की पुड़िया दे दें तो वह आपका ऐसा मित्र बन जाएगा कि वह आपके कहने पर अपने भाई बंधु और परिजनों तक की हत्या कर देगा।
Posted by
yashwant
0
comments
बेतिया में पत्रकारों द्वारा अवैध उगाही का वीडियो देखें
दीपक कुमार-
न्यूज़ 9 टाइम्स (News9times) के ब्यूरो चीफ आशुतोष बरनवाल और पत्रकार अनिसुल वारा बेनकाब... बिहार के पश्चिमी चम्पारण के दो पत्रकार पत्रकारिता की छवि को धूमिल कर रखे हैं | इनका कुछ दिन पहले दलाली का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें थानाध्यक्ष की मदद से किसी अपराधी को 1.5 लाख रुपये लेकर छुड़ाया गया और आज अपडेट न्यूज़ बिहार ने एक स्टिंग किया जिसमें चावल कारोबारी और डीलरों से चावल तस्करी के मामलों को दबाने के बदले में पैसे लेते हुए आशुतोष बरनवाल और अनिसुल वारा कैमरे में कैद हुए।
Posted by
yashwant
0
comments
MP में ई प्रवेश प्रक्रिया में फ़र्ज़ीवाड़ा, पैसों के लिए होनहार छात्रों का करियर ख़राब कर रहे शिक्षण संस्थान
आशीष चौकसे-
MP में UG और PG कोर्सेज़ के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार छात्रों को MP E Pravesh के पोर्टल पर online रेजिस्ट्रेशन करके नियमानुसार फ़ीस भरके मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतज़ार करना होता है। विभाग की ओर से साफ़ साफ़ बताया गया है कि छात्रों को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है।
Posted by
yashwant
0
comments
26.9.21
श्रीकृष्ण की धर्म नीति
लोकजीवन में ‘धर्म’ शब्द जितना अधिक सुपरिचित है उसका अर्थ-बोध उतना ही अधिक व्यापक एवं गूढ़ है। अर्थ-विस्तार की दृष्टि से धर्म मानव-जीवन के उन समस्त पक्षों का सम्यक् संवहन करता है, जो जीवन को रचनात्मकता एवं सुंदरता की ओर अग्रसर करते हैं किंतु अर्थ-संकोच की दृष्टि से धर्म विशिष्ट विश्वास-प्रेरित पूजा-पद्धति के अर्थ में रुढ़ हो गया है । जनसामान्य धर्म को इसी रुढ़ अर्थ में ग्रहण करता है।
Posted by
yashwant
0
comments
22.9.21
एसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड कवरेज के दौरान पत्रकारों से करते हैं बदतमीजी
राजीव रंजन, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन दिनों अधिकारियों ने मीडिया पर कुछ ज्यादा ही अंकुश लगा रखा है। आलम यह है कि अगर मीडिया कर्मी अपनी बाईक कार्यालय परिसर में बने स्टैंड पर खड़ी करना चाहें तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी या होमगार्ड्स सख्त लहजे में मना कर देते हैं।
Posted by
yashwant
0
comments
राधा प्रेम "चिंतन" आलौकिक शक्ति
राधे राधे,
अलौकिक राधा, अलौकिक श्याम, एक रूप के कितने नाम वृषभानु जी की पुत्री, जन्म से नेत्रहीन, जन्मो का वादा ,की राधा जब कृष्ण को देखेगी तभी चक्षु खोलेगी, !
Posted by
yashwant
0
comments
गुजरात में लीला पुरूष का खिलवाड़
Krishan pal Singh-
उत्तराखंड के बाद अपने गृह राज्य गुजरात में मुख्यमंत्री के चयन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह का आत्मविश्वास दिखाया है उससे एक चर्चित लोक कथा की याद आ गई। कथा यह है कि एक राज्य में राजा की निपूते मौत हो गई जिससे यह समस्या खड़ी हो गई कि नया राजा किसे बनाया जायें क्योंकि विधान यह था कि राजा का ज्येष्ठ पुत्र स्वतः उसकी मौत के बाद उसका स्थान ले लेगा। सयानों ने काफी माथा पच्ची करने के बाद इसकी गुत्थी सुलझाते हुए तय किया कि अगले दिन भोर में राज्य के सारे गणमान्य एकजुट होकर राजधानी में निकलें और जो सबसे पहले दिख जाये उसका राज तिलक कर दें।
Posted by
yashwant
0
comments
स्तम्भकार अमित राजपूत के नाम विश्व रिकॉर्ड
हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
नई दिल्लीः ब्रॉडकास्टर एवं स्तम्भकार अमित राजपूत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अमित राजपूत के नाम विश्व के सबसे युवा स्तम्भकार होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसी के साथ स्तम्भकार अमित राजपूत की ख्याति अंतर्राष्ट्रीय पटल पर फैल गयी है और उन्होंने दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है।
Posted by
yashwant
0
comments
21 सितम्बर (जयंती पर विशेष) : संन्यासी के चोले में जिंदगी भर व्यवस्था से लड़ते रहे स्वामी अग्निवेश जी
CHARAN SINGH RAJPUT-
आज सोशल एक्टिविस्ट और समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश जी जयंती है। मुझे भी उनके साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। भाषा पर जबर्दस्त पकड़ होने की वजह से मुझे उनसे सीखने को बहुत कुछ मिला। हर आदमी में कमियां खूबियां दोनों होती हैं। स्वामी अग्निवश जी में भी थे। मुझे उनकी इस बात ने बहुत प्रभावित किया कि अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलने में वह किसी को नहीं बख्शते थे। मीडिया के खिलाफ बोलने से राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग अक्सर बचते देखे जाते हैं पर स्वामी अग्निवेश जी ने मीडिया में शोषण के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। मजीठिया वेज बोर्ड मामले में वह न केवल दैनिक जागरण के खिलाफ खुलकर बोले बल्कि राष्ट्रीय सहारा में अन्याय के खिलाफ हुए आंदोलन में भी उन्होंने आंदोलनकारियों की मदद की।
Posted by
yashwant
0
comments
कांग्रेस के पंजाब दांव से यूपी में बैकफुट पर आई बीजेपी 22 से करेगी मंथन
संजय सक्सेना, लखनऊ
लखनऊ। कांग्रेस ने पंजाब में अपने दलित नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी क्या सौंपी है, उत्तर प्रदेश की भी दलित राजनीति उफान मारने लगी है। यूपी कांग्रेस के नेता बीजेपी पर तंज कसने लगे हैं कि हम सिर्फ दलितों क यहां जाकर खिचड़ी नहीं खाते हैं,बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री भी बनाते हैं। कांग्रेस के दलित दांव से बीजेपी की धड़कने इस लिए भी बढ़ी हुई हैं क्योंकि भले ही बीजेपी की कई राज्यों में सत्ता हो,लेकिन बीजेपी आलाकमान ने कभी इस बात को तरजीह नहीं दी कि वह भी दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाए। इतना ही नहीं बीजेपी में कोई जनाधार वाला दलित नेता भी नहीं है।
Posted by
yashwant
0
comments
ओली राज में सील हुआ नेपाल बार्डर देउबा सरकार ने खोला
संजय सक्सेना, लखनऊ
लखनऊ। नेपाल में कम्युनिष्ट सोच और चीन की करीबी माने जाने वाली ओली की सरकार के जाने और शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का असर नेपाल-भारत के साथ रिश्तों में दिखने लगा है। शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नई सरकार का झुकाव चीन की बजाए भारत की तरफ होने से यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बदलाव का असर है कि पूर्ववर्ती नेपाल सरकार द्वारा कोरोना महामारी की आड़ में जो बार्डर सील कर दिए गए थे,उसे अब खोला जाने लगा है। इसी क्रम में नेपाल सरकार ने लगभग डेढ़ साल से बंद चल रही उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर से सटी भारत-सीमा को खोलने का निर्णय लिया है। 21 सितंबर को नेपाल कैबिनेट की बैठक में इस निर्णय पर मुहर भी लग गई हैैं।
Posted by
yashwant
0
comments
यूपी चुनाव जीतने को एमएसपी खरीद पर कानून बना सकती है मोदी सरकार!
CHARAN SINGH RAJPUT-
भाजपा के लिए खतरा बनता जा रहे किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए मोदी सरकार में चल रही माथा-पच्ची
नई दिल्ली। नये किसान कानूनों को वापस कराने के लिए 9 महीने से चल रहा किसान आंदोलन न केवल मोदी सरकार बल्कि भाजपा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन भाजपा का चुनाव प्रभावित का सकता है। भाजपा को सबसे ज्यादा डर उत्तर प्रदेश में सता रहा है। किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के होने की वजह से भाजपा को 100 सीटें गड़बड़ाने का अंदेशा है। किसान आंदोलन में भाकियू का उत्तर प्रदेश में न केवल गन्ना भुगतान बल्कि बिजली की बढ़ी दरों को शामिल करने की वजह से योगी सरकार पर बड़ा दबाव बन गया है। ऊपर से जाटों का पार्टी माने जाने वाली रालोद के साथ सपा के साथ होने जा रहा गठबंधन। यही वजह है कि योगी और मोदी सरकार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी सूरत में आंदोलन को खत्म कराना चाहती हैं। इसमें दो राय नहीं कि भले ही किसान तीनों किसान आंदोलनों को खत्म करने की बात कर रहे हों पर एमएसपी खरीद पर कानून पर काफी हद तक किसानों और सरकार में सहमति बन सकती है। वैसे भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राकेश टिकैत के मधुर संबंध रहे हैं।
Posted by
yashwant
0
comments
20.9.21
भारत बंद को इस पत्रकार संगठन ने दिया समर्थन
Hyderabad : The Indian Journalists Union (IJU) extended its support and solidarity to the September 27 'Bharat Bandh' call given by farmers' organisations to bolster their fight against the three farm laws.
Posted by
yashwant
0
comments
Which are the best government jobs after 12th?
After 12th, many students want to work hard and get a government job soon. So here we will tell you about the top government jobs (Sarkari Naukari), which you can apply directly after 12th.
Most of the students choose such a stream from class 11 itself, so that they can get government jobs soon. Many students already start preparations for Sarkari Naukari after 12th, so you can know here about top government jobs that are available after 12th. If you are thinking of doing government job after 12th, then start preparing for these exams. This includes jobs like Data Entry Operator, State Police, Indian Army and Indian Air Force (Data Entry Operator, State Police, Indian Army and Indian Air Force).
Posted by
yashwant
0
comments
दूसरे अखबारों में छपी खबरों की नकल कर रहा अमर उजाला
Anil Sharma
anilamarujalakathua@gmail.com
- कठुआ से छपी एक खबर को उजाला ने दूसरे दिन छापा, सरकारी कर्मी बना है उजाला का रिपोर्टर
जम्मू : खुद को जम्मू कश्मीर का नंबर वन समाचार पत्र का दावा करने वाला अमर उजाला इन दिनों दूसरी अखबारों की नकल कर रहा है। वैसे तो इस अखबार की स्थिति जम्मू कश्मीर के कई जिलों में खराब हो रही है। यही नहीं कठुआ जिला तो ऐसा है, जहां अखबार ने पहले से ही एक सरकारी कर्मचारी को नौकरी पर रखा है और यही रिपोर्टर के तौर पर अमर उजाला का काम चला रहा है।
Posted by
yashwant
0
comments
नवभारत अखबार का फर्जीवाडा
Anil Singh
anil.singh7b@gmail.com
छत्तीसगढ के 'नवभारत' अखबार ने बिलासपुर में नवभारत कप राष्ट्रीय फुटबाल के आयोजन के नाम पर जमकर फर्जीवाडा कर प्रायोजकों को तो चूना लगाया हैं भूपेश बघेल सरकार की भी दस लाख की जेब काटी है, जबकी कथित राष्ट्रीय फुटबाल मैच देखने अखबार दर्शक भी नहीं जुटा पा रहा है. प्रायोजक कुछ कर नहीं पा रहे है क्योंकि अखबार से दुश्मनी कौन लें.?
Posted by
yashwant
0
comments
19.9.21
एनसीआर प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
बहरोड : दिल्ली जयपुर हाइवे के होटल हाइवे एक्सप्रेस में गुरुवार को नवनियुक्त एनसीआर क्लब कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार होशियार यादव व मुख्य अतिथि नीमराणा एसोसिएशन अध्यक्ष के.के शर्मा की मौजूदगी में आयोजन हुआ।
Posted by
yashwant
0
comments
उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार राष्ट्रीय दर से ऊपर
- एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट
हाल में एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2020 के अपराध से संबंधित आँकड़े यह दर्शाते हैं कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामलों की दर राष्ट्रीय स्तर पर अपराध की दर से काफी ऊंची है। यह ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में दलितों की आबादी प्रदेश की कुल आबादी का 21% है जबकि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार का घटित अपराध 12714 राष्ट्रीय दर (1 लाख आबादी पर) 25.4 की अपेक्षा 30.7 है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में दलितों पर कुल घटित अपराध राष्ट्रीय स्तर पर दलितों पर घटित कुल अपराध का 25.3% है अर्थात देश में दलितों पर घटित अपराध का एक चौथाई है। यह स्थिति योगी सरकार के उत्तर प्रदेश में अपराध के नियंत्रण के दावे को पूरी तरह से झुठलाती है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में दलित अत्याचार का बराबर शिकार हो रहे हैं जैसा कि अपराध के आंकड़ों के निम्नलिखित विवेचन से स्पष्ट है:-
Posted by
yashwant
0
comments
9.9.21
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नहीं दिया आरटीआई का जवाब, एक्टिविस्ट ने दी आत्महत्या की धमकी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा आरटीआई का जवाब नहीं देने से आहत बिहार के एक शख्स ने आत्महत्या की धमकी दे दी है। करीब 6 महीने से आरटीआई का जवाब मांग रहे पटना निवासी जीवन ज्योति ने आयोग के टॉल फ्री नंबर पर बात करते हुए 3 दिनों में जवाब नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है। उन्होंने इसका ऑडीयो अपने करीबियों को दिया है। साथ ही साथ आयोग को मेल के जरिये और ट्वीटर के जरिये इसकी सूचना भी दी है।
Posted by
yashwant
0
comments
8.9.21
बसपा सुप्रीमो की मौजूदगी में गूंजा पुराना नारा- 'हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है’
संजय सक्सेना, लखनऊ
2007 की तरह फिर बनेगी बसपा की सरकार : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी का काफी दिनों से चल रहा ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन का आज बसपा सुप्रीमों मायावती के संबोधन के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि 2007 की तरह फिर से सरकार बनेगी, एक हजार सक्रिय कार्यकर्ता पूरे जिले में तैयार करना है, पहले चरण के बाद दूसरे चरण में महिला कार्यकर्ताओं को भी प्रबुद्ध वर्ग के लिए तैयार किया जाएगा और उन्हें जोड़ा जाएगा.
Posted by
yashwant
0
comments