Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.9.21

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नहीं दिया आरटीआई का जवाब, एक्टिविस्ट ने दी आत्महत्या की धमकी




नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा आरटीआई का जवाब नहीं देने से आहत बिहार के एक शख्स ने आत्महत्या की धमकी दे दी है। करीब 6 महीने से आरटीआई का जवाब मांग रहे पटना निवासी जीवन ज्योति ने आयोग के टॉल फ्री नंबर पर बात करते हुए 3 दिनों में जवाब नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है। उन्होंने इसका ऑडीयो अपने करीबियों को दिया है। साथ ही साथ आयोग को मेल के जरिये और ट्वीटर के जरिये इसकी सूचना भी दी है।

दरअसल, पटना निवासी जीवन ज्योति ने मई महीने में ऑन लाइन आरटीआई (NMCND/R/T/21/0020) के जरिये एनएमसी से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। कोरोना के दौरान फर्जी डॉक्टरों की पहचान उजागर करने के लिए उन्होंने आयोग से डॉक्टरों की डिग्री को लेकर आरटीआई किया था। लेकिन तय समय में जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने प्रथम अपील (NMCND/A/E/21/00032 दायर की। प्रथम अपील दायर किए भी करीब 5 महीने का वक़्त बीत गया। इस दौरान सूचना मांगने वाले शख्स ने तकरीबन दर्जनों बार एनएमसी के ट्वीटर हैंडल को ट्वीट किया और कई बार ई-मेल के जरिये भी जल्द सूचना उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई।

लेकिन एनएमसी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। पीड़ित जीवन ज्योति ने बताया कि उन्होंने मेल के जरिये कई बार एनएमसी को ये लिखा कि इस सूचना का असर सीधे तौर पर आमलोगों की ज़िंदगी और मौत से जुड़ा है। आखिर में जब एनएमसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने बुधवार को एनएमसी के टॉल फ्री नंबर पर आरटीआई सेक्शन में बात करते हुए कहा दिया कि यदि तीन दिनों में आरटीआई का जवाब नहीं दिया गया तो वो आत्महत्या जैसे कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर नेशनल मेडिकल कमीशन दोषी होगा। एनएमसी और सूचना मांगने वाले शख्स के बीच हुई बातचीत का ऑडीयो भी खूब वायरल हो रहा है।।।।

-जीवन ज्योति

No comments: