Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.9.21

पत्रकार पर हमला करने वाले कॉल सेंटर संचालक की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

Vikram Srivastava-

हरकीरत सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामूली धारा में मामला किया दर्ज...  24 सितम्बर शुक्रवार देर रात को एक पीड़ित की शिकायत पर समाचार संकलन करने गए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश विक्रम श्रीवास्तव के ऊपर देहरादून ISBT के समीप बने दून बिजनेस पार्क में कॉल सेंटर संचालक हरकीरत सिंह ने गुंडे बुलाकर हमला कर दिया।

दरअसल हरकीरत सिंह के कॉल सेंटर में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी दीपक सिंधवाल ने अपने पुराने बॉस के द्वारा उसे पीटे जाने की एवं उसके कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की थी। दीपक सिंधवाल हरकीरत सिंह के यहा कॉल सेंटर में काम करता था लेकिन 2 जनवरी 2021 को उसने छोड़ दिया था और अपना कॉल सेंटर दून बिजनेस सेंटर में ही खोल दिया था।

दीपक के कॉल सेंटर मालिक बनना शायद हरकीरत सिंह को रास नही आया लिहाजा उसने दीपक की पहले पिटाई करवाई फिर समाचार संकलन को गए वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हमला करवा दिया । हमले घायल हुए पत्रकार को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार संगठनों में काफी रोष  है श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को हरकीरत सिंह एवं 30 लोगो के खिलाफ थाना क्लेमेनटाउन में 147/323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पत्रकार के खिलाफ मालिक के मैनेजर की तहरीर पर संगीन धाराओं में देर रात मुकदमा दर्ज किया ।


विक्रम श्रीवास्तव
8266000007

No comments: