Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.10.22

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में शामिल होंगे दुनिया के कुछ श्रेष्ठ कहानीकार

कथा लेखन में वो ताकत होती है, जो पाठकों को तुरंत ही एक काल्पनिक जगत में ले जाती है| ये ताकत वास्तव में कहानी कहने की कला में ही निहित है| जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण में शामिल होने वाले दुनिया के श्रेष्ठ कहानीकार आपको इसी कला से रुबरु करायेंगे|


फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा| फेस्टिवल में हम जहाँ देसी-विदेशी भाषाओँ के विविध लेखन का लुत्फ़ उठाते हैं, वहीँ इस साल दुनिया के जाने-माने कथाकार श्रोताओं को अपने लेखन के विषय, अपने रोचक किरदारों की पृष्ठभूमि, और रहस्य-रोमांच के तड़के के बारे में विस्तार से बताएँगे|

आज जारी हुई वक्ताओं की दूसरी लिस्ट में दुनिया के कई लोकप्रिय कहानीकारों के नाम शामिल रहे, जिनमें इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित हुई लेखिका गीतांजलि श्री के साथ ही थे अमीश, अमित चौधरी, एंड्रू एल्टसुल, अनु सिंह चौधरी, अनुकृति उपाध्याय, चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी, क्रिस्टोफर क्लोएब्ले और दीप्ति कपूर| लिस्ट में शामिल दूसरे प्रभावशाली वक्ता हैं: एलैन कैनिंग, इरा टाक, हन्नाह रोसचाइल्ड, तृप्ति पांडे, जमील जान कोची, जेनिस परिअट और कैथरीन रुन्डेल|  

फेस्टिवल में शामिल होने वाले अन्य वक्ता हैं: इतिहासकार और कामयाब उपन्यासकार कैटी हिकमन; लेखिका किरण मनराल; पुरस्कृत इंटरनेशनल लेखिका मंजिरी प्रभु; लेखक मार्लोन जेम्स; लेखक मोइन मेरे; फेस्टिवल की को-डायरेक्टर व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखिका नमिता गोखले; अमेरिका में भारत के भूतपूर्व राजदूत और लेखक नवतेज सरना; द्विभाषी लेखिका सुधा मूर्ती और लेखिका व साहित्यिक अनुवादक टिफ़नी त्सो|  

इससे पहले प्रकाशित हुई लिस्ट में शामिल प्रसिद्ध वक्ता थे: नोबेल प्राइज विजेता अब्दुल रज़ाक गुरनाह; 2022 में बुकर प्राइज से सम्मानित शेहान करुनातिलक और साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित तनुज सोलंकी, साथ ही अशोक फेर्रे, अश्विन सांघी, अविनो किरे, बेर्नार्दिन एवारिस्तो, शिगोज़ी ओबिओमा, होवार्ड जैकबसन, नोवायलेट बुलावायो, जैरी पिंटो, उपन्यासकार व फिल्ममेकर रुथ ओज़ेकी, और लेखिका व पत्रकार वौहिनी वारा|     

देश और दुनिया के साहित्य प्रेमियों के दिलों में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का एक अलग ही मुकाम रहा है| इस साल, फेस्टिवल के 16वें संस्करण में श्रोता फेस्टिवल के विशेष सत्रों, म्यूजिक स्टेज, फेस्टिवल बाज़ार, फ़ूड स्टाल के साथ शब्दों की ताकत का जश्न मनाएंगे|

No comments: