दीपक चौधरी-
सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ते की सैर, फोटो खींचने पर पत्रकार से ही भिड़ गए 'SDM'
मथुरा - सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं अधिकारी ,सहायक नगर आयुक्त सरकारी गाड़ी में घूमा रहे थे पालतू कुत्ता , फोटो खींचने पर सहायक नगर आयुक्त ने पत्रकार के साथ जमकर की बदसलूकी ओर गाली गलौज ,किया हाई वोल्टेज ड्रामा
थाना सदर इलाके के सिविल लाइन इलाके में नगर निगम की सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ता घूमता देख एक पत्रकार ने उसका वीडियो बनाना चाहा ,पत्रकार ने जब एक फोटो क्लिक किया तभी गाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति गाड़ी से निकलते ही गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगा, पत्रकार दीपक का हाथ पकड़कर काफी समय तक खींचातानी की, जिसे देखकर काफी लोगों की भीड़ भीड़ एकत्रित हो,
अंडरवियर पहने शख्स अपने आप को एसडीएम बता रहा था ,जो मथुरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात है ।
काफी समय तक हंगामा करता रहा ,काफी अनुनय विनय करने के बाद जब उससे पूछा कि आप कौन हैं ,तो उसने अपने आप को एसडीएम बताया फिर अपने आप को नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात बताया और अपना नाम राजकुमार मित्तल,
सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग कर रहे थे, सरकारी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे ,यह पत्रकार ने देखा कि सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग हो रहा है ।तो उसने फोटो खींचा तत्काल सहायक नगर आयुक्त आग बबूला हो गए ,और भद्दी भद्दी गालियां और बदसलूकी करने लगे ,काफी समय तक उन्होंने हंगामा किया, वीडियो में आप देख रहे हैं किस तरीके से एक एसडीएम पत्रकार पर अपनी अफसरशाही जमा रहा है ।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ।
घटना 29 .09.2022 की है।
चैनलों की खबरों की लिंक
https://youtu.be/zoKe4aenv_8
https://youtu.be/u3pKxahBBvc
https://twitter.com/NEWSWORLD555/status/1575866411963908096?t=E40HqFd5Jp4TpJySFHzFcQ&s=09
https://youtu.be/rpF4gwAxr3g
संपर्क- मोब.9410881515
No comments:
Post a Comment