Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.5.23

नौसिखियों की तरह भास्कर हुआ मुंबई में लांच

 

 दैनिक भास्कर जबलपुर समूह मुंबई में लांच हो गया है। लेकिन पहले दिन का इस अखबार को देखें तो यह किसी नौसिखिए की तरह निकला है। इसमें तमाम गलतियों की भरमार है। हालात यह है क‌ि डेटलाइन में मुंबई की जगह कई जगह मंबई छपा है। साथ ही ब्रीफ की खबरों में रिपोर्टर की एक के नीचे एक बाइलाइन है।


यही नहीं, पेज दो पर तो हर खबर ब्रीफ से लेकर सारी खबरें वरिष्ठ या प्रमुख संवाधदाता ने ही लिखी है। बिजनेस की बात करें तो लिखा गया है सेंसेक्स साल में पाचवीं बार उछाल, जबकि सेंसेक्स पिछले महीने ही लगातार नौ दिन बढ़ा था। अखबार की खबरों और गलतियों के साथ इससे बेहतर अखबार नौसिखिये निकाल सकते हैं। पेज भरो अभियान के तहत सारी लोकल खबरें हैं।

मेन पेज चूंकि भोपाल वाले भास्कर से लिया जाता है, इसलिए वह तो ठीक है। पर बाकी पूरी तरह से यह अखबार रद्दी जैसा है।

No comments: