Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.7.25

बरेली से रामपुर चली 83.86 लाख रुपये की खाद दो ट्रकों समेत लापता

बरेली- रामपुर के बिलासपुर इलाके में स्थित शानू खाद भंडार सीमेंट स्टोर पर बरेली से भेजा गया लाखों रुपये का खाद ट्रक समेत लापता हो गया। मामला प्रकाश में तब आया जब पंजाब के होशियारपुर निवासी कुलविंदर सिंह (इटरनिटी फॉरवर्डस प्रा. लि. के मैनेजर) ने दो ट्रकों की खाद के रहस्यमय तरीके से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

कंपनी का कहना है कि परसाखेड़ा स्थित फ्रंटियर एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड से 13 और 16 मई को कुल 77 हजार किलो खाद, जिसकी कीमत करीब 83.86 लाख रुपये है, चार ट्रकों के जरिए शानू खाद भंडार को भेजी गई थी। माल की जिम्मेदारी जीआर ट्रांसपोर्ट के अमित मिश्रा और जयगौरी फारवर्डिंग कमीशन एजेंसी के राजीव अग्रवाल को दी गई थी। 

रिसीविंग लेकर दो ट्रकों की डिलीवरी से इनकार

कुलविंदर सिंह के मुताबिक, चारों ट्रकों के ड्राइवरों ने निर्धारित पते पर माल उतारने के बाद उसकी रिसीविंग भी भेज दी थी। लेकिन 21 मई को शानू खाद भंडार की ओर से प्राप्त एक पत्र और ईमेल में कहा गया- उन्हें सिर्फ दो ट्रक खाद ही मिला है। बाकी दोनों ट्रकों की डिलीवरी को उन्होंने पूरी तरह से नकार दिया है। 

स्टोर संचालक का दावा है कि जिन दो ट्रकों की बात की जा रही है, उनके रिसीविंग पर न तो किसी कर्मचारी के हस्ताक्षर हैं और न ही स्टोर ने वह माल स्वीकार किया है। ऐसे में कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। 

No comments: