Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

23.7.25

किराए का मकान लेकर फर्जी दूतावास चला रहा था ये फ्रॉडियल- UPSTF ने पकड़ा

 


Ghaziabad... गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ - नाम है हर्षवर्धन जैन

हर्षवर्धन केबी 35 कवि नगर में  किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है. लोगों को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोंगों के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता है. 

इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला   रैकेट चलाना है. 

हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है की 2011 में  हर्षवर्धन से अवैध सेटेलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ था...

No comments: