कविश अजीज-
ये बिंदु प्रिया हैं। हैदराबाद की रहने वाली, BBA किया है। इनके पिता की नाई की दुकान है।
2015 में इनके पिता राजेश को ब्रेन स्ट्रोक हुआ, बिंदु उस समय सिर्फ 12 साल की थी। इसी दुकान से घर का खर्च होता था।
बस फिर क्या था बिंदु ने पिता की दुकान संभाल लिया।
लोगों ने कभी किसी लड़की को पुरुषों के बाल काटते, दाढ़ी बनाते नहीं देखा था। ऐसे में मोहल्ले वालों के विरोध का सामना करना पड़ा।
कई बार दुकान पर आने वाले ग्राहक भी ऐसा कमेंट कर देते, जिसे उचित नहीं कहा जा सकता। लेकिन बिंदु पूरी लगन से अपना काम करती हैं।
No comments:
Post a Comment