Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

28.7.25

हेलीकॉप्टर की कीमत और विज्ञापनों की बौछार

सुखवीर सिंह- 

कुछ दिन पहले मैंने Google पर सर्च किया कि “हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी होती है?"

तब से मेरी ज़िंदगी तबाह हो गई। 

"चाहे  कहीं भी जाऊँ, YouTube, Facebook, Instagram हर जगह से मुझ पर लग्जरी विज्ञापनों की बौछार होना शुरू हो गई, जैसे कि -

- बुर्ज खलीफा में अपनी छुट्टियाँ बिताएँ। 

- अपनी पत्नी को हीरे का हार उपहार में दें। 

- मिस्र के पिरामिड आपका इंतज़ार कर रहे हैं। 

- अभी iPhone 17 की प्री-बुकिंग करें। 

- कनाडा में अपने सपनों का घर खरीदें। 

- हमारे पास आपके लिए चाँद पर 

- 5 एकड़ की बेहतरीन ज़मीन है।

फिर इस झंझट से बाहर निकलने के लिए कल रात मैंने सर्च किया, - “फटे हुए जूते कैसे ठीक करें?

बस, समस्या हल हो गई। अब विज्ञापन बदल के आना शुरू हो गए। 

आज सुबह से ही Facebook, YouTube और Instagram पर मुझे इस तरह के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। 

- सिर्फ़ ₹370 में 2 जोड़ी सैंडल खरीदें और ₹20 कैशबैक पाएँ। 

- वाशिंग पाउडर फलाना सिर्फ ₹100 में, 

- 2 किलो के साथ में मग्गा फ्री। 

- आधा किलो सोन पापड़ी पर 

- पूरे 100 ग्राम नमकीन मुफ्त। 

- फटे जूते सस्ते दामों पर रिपेयर  करायें

 अब जिंदगी फिर से आसान लग रही है....

No comments: