Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.7.25

टीटीई को ट्रेन से उतारकर पीटा, मुर्गा बनाकर कुकुड़ू-कूं बुलवाने का आरोप

ललितपुर- हीराकुंड एक्सप्रेस में विना टिकिट महिला यात्री से टिकट मांगना TTE को पड़ा भारी। जीआरपी कर्मी की पत्नी थी आरोपी महिला। 

महिला के पति को जैसे ही जानकारी हुई तो उसने TTE को ललितपुर स्टेशन पर जबरदस्ती कॉलर पकड़कर ट्रेन से उतरवा लिया। 

TTE को GRP थाने ले गया पुलिस कर्मी, GRP थाने में ले जाकर TTE दिनेश कुमार को पीटने और फिर मुर्गा बनाकर हर पांच मिनट पर एक बार "कुकुड़ू कूं - कुकुड़ू कूं" बुलवाने का आरोप। 


मण्डल रेल प्रबंधक से शिकायत पर उजागर हुआ पूरा मामला। GRP एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मामले में बैठाई जांच।


No comments: